PM Modi UP Visit: पीएम मोदी बोले- गरीब का स्वाभिमान, बीजेपी सरकार की गारंटी...BJP नेताओं संग की 'टिफिन बैठक'

PM Modi UP Visit 7 July 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर के बाद वाराणसी पहुंचे। वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीते 9 वर्षों में हुए विकास कार्यों को गिनाया। साथ ही साथ पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना भी साधा। बीजेपी नेताओं के साथ टिफिन बैठक भी की।

Update:2023-07-07 06:00 IST
PM Modi Live Update Today 7 July 2023 (Social Media)

PM Modi Live Update Today 7 July 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (7 जुलाई) दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं। यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी गोरखपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री 'गीता प्रेस' के शताब्दी समारोह के समापन समारोह के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी लीला चित्र मंदिर भी गए और अवलोकन किया। गीता प्रेस के कार्यक्रम में संबोधन के बाद प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में रोड शो किया।

पीएम मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी। आपको बता दें, करीब 498 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। उसके बाद पीएम मोदी वाराणसी के लिए रवाना हो गए। देखें लाइव अपडेट्स...

पीएम मोदी ने की 'टिफिन बैठक'

वाराणसी के वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करने का बाद प्रधानमंत्री मोदी बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना) पहुंचे। यहीं वो रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने बीजेपी नेताओं के साथ टिफिन बैठक की। भाजपा के 'मिशन-2024' को लेकर उन्होंने मंत्र दिया। वाजिदपुर से बरेका तक पीएम मोदी की झलक पाने के लिए हजारों जगह-जगह सड़क किनारे इकठ्ठा नजर आए। जिन रास्तों से काफिला गुजरता, वहां 'मोदी-मोदी' की गूंज सुनाई दी। पीएम मोदी टिफिन बैठक में काशी क्षेत्र के बीजेपी नेताओं के साथ शरीक हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे।

टिफिन बैठक के लिए बरेका रवाना हुए प्रधानमंत्री

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करने के बाद बरेका के लिए रवाना हुए। बरेका में पीएम मोदी काशी क्षेत्र के बीजेपी नेताओं के साथ 'टिफिन बैठक' करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जीत का मंत्र देंगे। पीएम रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस (Bareka Guest House) में करेंगे।

प्रधानमंत्री बोले- आपलोग ऐसे ही बनारस को संभाले रहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'बीते 9 वर्षों में काशी की कनेक्टिविटी को और बेहतर किया गया। इस दिशा में अभूतपूर्व काम हुआ। यहां (वाराणसी) जो विकास कार्य हो रहे हैं, वो रोजगार के अनेकों नए अवसर भी पैदा कर रहे हैं। अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपलोग ऐसे ही बनारस को संभाले रहिए। बाबा के आशीर्वाद से वाराणसी की तेज विकास की यात्रा चलती रहेगी।'

पीएम मोदी- अब ना कोई भेदभाव, ना भ्रष्टाचार

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जिन दलों ने अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थी वर्ग सुनते ही तिलमिला जाते हैं। आजादी के इतने वर्षों के बाद भी लोकतंत्र का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा था। लेकिन हमारी सरकार ने उसे सही लोगों तक पहुंचाया। पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे। देश के गरीबों की कोई पूछ नहीं थी। लेकिन, बीजेपी सरकार में 'लाभार्थी वर्ग' सच्चे सामाजिक न्याय और सच्चे सेक्युलरिज्म (Secularism) का उदाहरण बन गया है। उन्होंने कहा, आज कमीशन लेने वालों की दुकानें बंद हैं। दलाली खाने वालों की दुकानें भी बंद हैं। घोटाले करने वालों की दुकान बंद। यानी...यानी अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही भ्रष्टाचार।

PM मोदी- गरीब का स्वाभिमान, बीजेपी सरकार की गारंटी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, 'गरीब का स्वाभिमान बीजेपी सरकार की गारंटी है। उन्होंने आगे कहा, गरीब मां का बेटा मोदी गरीबों का अपमान नहीं सहेगा। पहले की सरकारों ने गरीबों, रेहड़ी-पटरी लगाने वालों के लिए कुछ नहीं किया। आज जब गरीबों के लिए कुछ हो रहा है तो उन्हें दर्द होता है।' पीएम मोदी ने दोहराया कि, भाजपा सरकार अपने शासनकाल में गरीबों का अपमान बर्दास्त नहीं करेगी।'

'हमने जो संकल्प लिया, ये उसका विस्तार है'

पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया भर से मीडिया के लोग जी- 20 कवरेज करने काशी आए थे। तब आपलोगों ने उनका स्वागत किया। मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे। उन्होंने आगे कहा, ये बाबा की इच्छा ही थी। हम निमित्त मात्र थे। आज काशी समेत अगल-बगल के इलाकों को भी 12,110 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात मिली है।' पीएम मोदी ने कहा, आज काशी सहित यूपी को हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उपहार मिला है। हमने जिस काशी की आत्मा को बनाए रखते हुए 'नूतन काया' का संकल्प लिया है, यह उसका विस्तार है। इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, पानी, एजुकेशन, पर्यटन से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स हैं। बनारस घाट से भी जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।'

'लाभार्थी' के बहाने प्रधानमंत्री का विपक्ष पर वार

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, 'अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकार चलाने वाले लोग आज जब 'लाभार्थी' नाम सुनते हैं तो बिलबिला जाते हैं। लोकतंत्र का असली मतलब आज समझ में आ रहा है।'

'बनारस का साथ हो तो जीवन धन्य हो जाता है'- बोले पीएम

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, 'सावन की शुरुआत हो, बाबा विश्वनाथ, मां गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस का साथ हो तो जीवन धन्य हो जाता है।'

हर-हर महादेव के जयकारे साथ PM ने की जनसभा की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भारत माता की जय', 'हर-हर महादेव' और 'माता अन्नपूर्णा' के जयकारे के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा की शुरुआत की। पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद सभी लोगों को सावन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि, 'सावन की शुरुआत में बनारस का साथ हो, तो जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने ये भी कहा, जे काशी आई उ अब खाली हाथ ना जाई'।

1.50 लाख लाभार्थियों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना (PM SVANidhi) के तहत डेढ़ लाख लाभार्थियों को निधि का पैसा आवंटित किया। कई लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर ही चेक सौंपे, जबकि डेढ़ लाख लाभार्थियों को डिजिटल ट्रांसफर के माध्यम से स्वनिधि का पैसा ट्रांसफर किया गया।

पीएम ने दी हजारों करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के साथ-साथ पूर्वांचल को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने 12,110 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं को जनता को समर्पित किया। इनमें पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी को और संवारने के साथ ही सुविधाओं से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

वाराणसी का मौसम सुहाना, दोनों डिप्टी सीएम मौजूद

प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। आज वाराणसी का मौसम सुहाना है। वाजिदपुर में जनसभा स्थल पर भारी भीड़ है। कार्यक्रम स्थल पर यूपी के दोनों डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद हैं।

थोड़ी देर में शुरू होगी PM मोदी की जनसभा

प्रधानमंत्री मोदी का काफिला वाजिदपुर (PM Modi at Wajidpur) पहुंचा। जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले सरकारी योजनाओं के 20 लाभार्थियों से बातचीत की। उनसे उनका हालचाल लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। कुछ देर में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है।

पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वाराणसी पहुंच गए हैं। थोड़ी देर बाद वो वाराणसी के वाजिदपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर जंक्शन (Gorakhpur Junction) के प्लेटफार्म नंबर-1 पहुंचे। उनके साथ सीएम योगी और गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंक्शन पर 14 मिनट मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सी वन कोच के भीतर बच्चों से बातचीत की। इसके बाद लोको पायलट केबिन में भी गए। लोको पायलट से पीएम ने वार्ता की। गोरखपुर जंक्शन से मॉडल को देखने के बाद शिलान्यास किया। पहले जोधपुर-अहमदाबाद (Jodhpur-Ahmedabad) वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद गोरखपुर-लखनऊ जाने वाली वंदे भारत (Gorakhpur-Lucknow Vande Bharat) को हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने गोरखपुर में रोड शो किया

गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह (Centenary Closing Ceremony of Gita Press) में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी ने गोरखपुर में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सड़कों के किनारे खड़े लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगाए। प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

ये समय अपनी विरासत पर गर्व करने का है

पीएम मोदी ने कहा, 'ये समय गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर अपनी विरासत पर गर्व करने का है। आज एक ओर जहां भारत डिजिटल टेक्नोलॉजी में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, वहीं सदियों बाद काशी में विश्वनाथ धाम का दिव्य स्वरूप भी देश के सामने प्रकट हुआ है।'

PM मोदी- वंदे भारत ट्रेन ने देश को नई उड़ान दी

गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'इस ट्रेन से देश को नई उड़ान मिली है। इससे मध्यम वर्ग को नई सुविधा मिली है। वन्दे भारत ट्रेन से सहूलियत और सुविधा दोनों मिलती हैं।'

'गीता प्रेस ने हमेशा सामाजिक मूल्यों को समृद्ध किया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'गीता प्रेस (Gita Press) एक ऐसी संस्था है, जिसने हमेशा सामाजिक मूल्यों को समृद्ध किया। हमेशा लोगों को कर्तव्य पथ का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा, जीवन में सेवा के आदर्शों को मजबूत करने के लिए काम किया है।'

गीता प्रेस मानवता का प्रकाशन कर रहा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, गोरखपुर में विरासत और विकास का संयोग मौजूद है। गीता प्रेस एक भारत- श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाता है। गीता प्रेस मानवता का प्रकाशन कर रहा है।'

पीएम मोदी- सिर्फ प्रेस नहीं एक जीवंत आस्था है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'गीता प्रेस दुनिया का इकलौता प्रिंटिंग प्रेस है, जो सिर्फ एक संस्था नहीं बल्कि एक जीवंत आस्था है। गीता प्रेस भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को संरक्षित कर रही है।

'गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों लोगों के लिए मंदिर है'

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'श्रीहरि' से किया। उन्होंने सभी का नमस्कार करते हुए कहा, 'इस बार गोरखपुर में मेरी यात्रा विकास का उदाहरण है। अब मैं यहां से गोरखपुर रेलवे (Gorakhpur Railway) स्टेशन जाउंगा। उन्होंने कहा, मैंने सोशल मीडिया पर गोरखपुर स्टेशन की तस्वीर डाला तो लोग हैरान हो गए। प्रधानमंत्री ने कहा, ये गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों लोगों के लिए मंदिर है। यहां गीता का नाम है, इसका मतलब यहां कृष्ण हैं।'

पीएम मोदी- जहां गीता है वहां साक्षात कृष्ण मौजूद हैं

गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'विरासत और विकास का अद्भुत संयोग देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, जहां गीता है वहां साक्षात कृष्ण मौजूद हैं।'

CM योगी- प्रधानमंत्री ने कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया

गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पीएम मोदी ने देश में कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाया। जनता को विकास से जोड़ा। योगी बोले, नए भारत में अब विकास के साथ-साथ आस्था भी आगे बढ़ रही है। इसके कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे।'

'पहली बार कोई प्रधानमंत्री गीता प्रेस आया, उसे सम्मान दिया'

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में कहा, कि 'गीता प्रेस भारत की मूल आत्मा को जागृत करने का कार्य करती रही है। ये पहला अवसर है जब कोई प्रधानमंत्री गीता प्रेस आया है। उसे (गीता प्रेस) सम्मानित किया है। यह गीता प्रेस के साथ-साथ हर उस धरोहर का सम्मान है, जो भारत की विरासत को संभालने का काम करता है।'

CM योगी- विकास के साथ आस्था और विरासत को भी मिला सम्मान

गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह (Centenary Celebrations of Gita Press) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। उन्होंने कहा, कि 'पहली बार योग को वैश्विक मान्यता मिली। प्रधानमंत्री के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने भी मान्यता दी। विकास के साथ-साथ भारत की आस्था और विरासत को भी सम्मान मिला। उन्होंने आगे कहा, वाराणसी और अयोध्या की आस्था को पूरी दुनिया में सम्मान मिला है।'

पीएम ने शिव महापुराण के विशिष्ट अंक का किया विमोचन

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिव महापुराण (Shiva Mahapuran) के विशिष्ट अंक का विमोचन किया। इसके बाद उन्होंने नेपाली भाषा के शिव महापुराण (Shiva Mahapuran in Nepali language) का भी विमोचन किया।

समारोह में किताबों का विमोचन भी करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह में शामिल हुए। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी समारोह में मौजूद हैं। पीएम मोदी दो किताबों का विमोचन करेंगे।

गीता प्रेस पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर स्थित गीता प्रेस पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल हो रहे हैं।

थोड़ी देर में शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में मुख्य अतिथि हैं। हाल ही में गीता प्रेस को गांधी शांति सम्मान दिया गया था। तभी से पीएम मोदी के प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होने की बातें कही जा रही थी।

प्रधानमंत्री का पूर्वांचल दौरा है अहम

लोकसभा चुनाव 2024 की आहट सुनाई दे रही है। प्रधानमंत्री के पूर्वांचल (Modi Purvanchal Visit) दौरे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि, आगामी चुनाव में पूर्वांचल एक बार फिर बीजेपी की रणनीत‍ि के केंद्र में है। प्रधानमंत्री का दो दिन का पूर्वांचल दौरा राजनीतिक महत्व रखता है। बता दें, पूर्वांचल क्षेत्र में 28 जिले हैं। बीजेपी यहां की अधिकांश लोकसभा सीटों पर कब्ज़ा किए है। पीएम मोदी आज गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह (Gita Press Centenary Celebrations) में शामिल होंगे। गीता प्रेस, गोरखपुर को पिछले महीने ही गांधी शांति सम्मान (Gandhi Peace Prize) देने की घोषणा हुई थी। पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाद में, वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी चले जाएंगे। उन्होंने वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।

Tags:    

Similar News