पीएम मोदी के ‘मन की बात’, राम जन्मभूमि पर दिया अब तक का बड़ा बयान

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने पिछले महीने 28 सितंबर को दिवाली सेफ तरीके से मनाने का आग्रह किया था। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा था कि त्यौहार सभी के साथ मनाने में ही इसका असली मजा है।

Update:2019-10-27 11:52 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के जरिये आज देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली प्रकाश को विस्तार दें और शत्रुता की भावना को समाप्त करें। ‘मन की बात’ के दौरान पीएम मोदी ने अन्य कई मुद्दों पर बात की।

यह भी पढ़ें:आतंकियों की खैर नहीं! बगदादी पर अमेरिका की बड़ी कार्रवाई

पीएम मोदी ने इस दौरान राम जन्मभूमि पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर जब फैसला आया तो सभी ने संयम रखा। पीएम मोदी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए समाज किस तरह से सतर्क रहा है, इसका उदाहरण सितंबर 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले से मिला था।

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आजकल दुनिया के अनेक देशों में दिवाली मनाई जाती है। विशेष बात यह है कि इसमें सिर्फ भारतीय समुदाय ही शामिल नहीं होता बल्कि अब कई देशों की सरकारें और वहां के नागरिक दिवाली में शामिल होते हैं।’ उन्होंने ये भी कहा कि, ‘दुनिया भर में फेस्टिवल टूरिज्म का अपना ही आकर्षण है। हमारा भारत जो त्योहारों का देश है, उसमें फेस्टिवल टूरिज्म की भी अपार संभावनाएं हैं।’

निस्वार्थ भाव से गुरुनानक जी ने की सेवा

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 58वें एपिसोड में कहा कि, ‘गुरुनानक जी ने निस्वार्थ भाव से सेवा की। उनके इस सेवाभाव से कई सारे संत भी प्रभावित हुए। मेरे प्यारे देशवासियो, पिछली मन की बात में हमने तय किया था कि इस दीपावली पर कुछ अलग करेंगे। मैंने कहा था– आइए, हम सभी इस दीपावली पर भारत की नारी शक्ति और उनकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करें, यानी भारत की लक्ष्मी का सम्मान करें।’

यह भी पढ़ें: पिता के लिए डबल ख़ुशी! ताजपोशी देखने तिहाड़ जेल से आये बाहर

इस दौरान पीएम मोदी ने गुरुनानक देव जी पर भी कई बातें की और कहा कि, ‘गुरुनानक देव जी ने अपना संदेश दुनिया में दूर-दूर तक पहुंचाया। वे अपने समय में सबसे अधिक यात्रा करने वालों में से थे। गुरुनानक देव जी छुआछूत जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ मजबूती के साथ खड़े रहे।’

दिल्ली से अमृतसर आए थे 85 देशों के राजदूत

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘अभी कुछ दिन पहले ही, करीब 85 देशों के राजदूत, दिल्ली से अमृतसर गये थे। वहां राजदूतों ने स्वर्ण मंदिर के दर्शन तो किए ही, उन्हें सिख परम्परा और संस्कृति के बारे में भी जानने का अवसर मिला। इसके बाद कई राजदूतों ने सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें साझा की।’

यह भी पढ़ें: दिवाली पर आज खट्टर सरकार का शपथ ग्रहण, जानिए कौन हो सकते हैं नए मंत्री

वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती को लेकर पीएम मोदी कहा कि, ‘मुझे विश्वास है कि 31 अक्टूबर की तारीख आप सबको जरूर याद होगी। यह दिन भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती का है। सरदार पटेल बारीक से बारीक चीजों को भी बहुत गहराई से देखते थे, परखते थे। सही मायने में वे मैन ऑफ डीटेल थे। इसके साथ ही वे संगठन कौशल में भी निपुण थे।’

वल्लभभाई पटेल को किया याद

बता दें, 31 अक्टूबर को वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती है। ऐसे में पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के दौरान कहा कि, ‘हम सब जानते हैं कि भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों को एक करने का एक बहुत बड़ा भगीरथ और ऐतिहासिक काम किया। सरदार वल्लभभाई पटेल की ये ही विशेषता थी जिनकी नजर हर घटना पर टिकी थी। एक तरफ उनकी नजर हैदराबाद, जूनागढ़ और अन्य राज्यों पर केंद्रित थी, तो वहीं दूसरी तरफ उनका ध्यान सुदूर दक्षिण में लक्षद्वीप पर भी थी।’

यह भी पढ़ें: भारत में बड़ा हमला! घुसपैठ की फिराक में आतंकी, दिवाली पर अलर्ट जारी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘31 अक्टूबर को हर बार की तरह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समाज के हर वर्ग और हर तबके के लोग शामिल होंगे। 'रन फॉर यूनिटी' इस बात का प्रतीक है कि यह देश एक है। एक दिशा में चल रहा है और एक लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है। एक लक्ष्य- एक भारत श्रेष्ठ भारत।’ इसके अलावा पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर देशवासियों से स्थानीय लोगों, बुनकरों और कारीगरों से सामान खरीदने का आग्रह किया।

सेफ तरीके से मनाए दिवाली

मालूम हो, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने पिछले महीने 28 सितंबर को दिवाली सेफ तरीके से मनाने का आग्रह किया था। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा था कि त्यौहार सभी के साथ मनाने में ही इसका असली मजा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी सलाह दी थी कि दिवाली के दौरान जो भी सावधानियां देखभाल जरूरी है वह सब बरतनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने जनता से आग्रह किया था कि इस बार भी पटाखों से दूर रहें।

Tags:    

Similar News