PM मोदी के भाई की पत्नी का निधन, अस्पताल में थीं भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी की पत्नी भगवती बेन का हार्ट अटैक से बुधवार को निधन हो गया है। वह 55 साल की थीं। भगवती बेन पिछले काफी समय से बीमार थीं और अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थीं। भगवती बेन का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा।;
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी की पत्नी भगवती बेन का हार्ट अटैक से बुधवार को निधन हो गया है। वह 55 साल की थीं। भगवती बेन पिछले काफी समय से बीमार थीं और अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थीं। भगवती बेन का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें...गाय’ के नाम पर 1893 में हुआ पहला दंगा, 66 में इंदिरा ने चलवा दीं गोलियां
भगवती बेन को बीपी, किडनी, डायबिटीज़ से जुड़ी दिक्कत थी, इसी वजह से उन्हें पैरालेसिस हो गया था। प्रहलाद मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्र में दो साल छोटे हैं। वह अहमदाबाद में एक किराने की दुकान चलाते हैं।
यह भी पढ़ें...महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों का बड़ा हमला, कमांडो टीम के 15 जवान शहीद
बीते काफी समय से वह अपने बड़े भाई के संपर्क में नहीं थे। बीते दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि पिछले 13 साल में उनकी और नरेंद्र मोदी की काफी कम मुलाकात और बातचीत हुई है।