World Dairy Summit in Greater Noida : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार (12 सितंबर 2022) सुबह 'अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन 2022' का शुभारंभ करने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (India Expo Center And Mart) पहुंचे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। चार दिन तक चलने वाले 'IDF World Dairy Summit-2022' का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। यह समिट 15 सितंबर 2022 तक चलेगा।इस समिट में विश्व और भारतीय डेयरी (Indian Dairy) से जुड़े लोग हिस्सा ले सकेंगे। आपको बता दें, यह सम्मेलन 'पोषण और आजीविका के लिए डेयरी' विषय पर केंद्रित है। तकरीबन 50 देशों के करीब 1500 प्रतिभागियों के इसमें लेने की संभावना है।