20 लाख इनामः जल्दी करें पीएम का है चैलेंज, बस ये करें और जीत लें
कोरोना वायरस के पूरे विश्व में तेज़ी से फैलने के बाद नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश से आत्मनिर्भर बन्ने को कहा था साथ ही आत्मनिर्भर भारत को बढावा देने के लिये भी आगे आने को कहा था। पीएम मोदी ने इस चैलेंज की सूचना ट्वीट करके दी है।
नई दिल्ली: भारत की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब पूरे देश के लिए एक नया चैलेंज लांच करने जा रहे है। कोरोना वायरस के पूरे विश्व में तेज़ी से फैलने के बाद नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश से आत्मनिर्भर बन्ने को कहा था साथ ही आत्मनिर्भर भारत को बढावा देने के लिये भी आगे आने को कहा था। पीएम मोदी ने इस चैलेंज की सूचना ट्वीट करके दी है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन की साझेदारी के तहत नीति आयोग ने डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेट चैलेंज शुरू किया है जिसके तहत आपको मोबाइल गेम्स, सोशल मीडिया और फोटो-वीडियो एडिटिंग एप बनाना होगा। इस चैलेंज के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा। इस चैलेंज का मंत्र है 'मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड'।
Today there is immense enthusiasm among the tech & start-up community to create world class Made in India Apps. To facilitate their ideas and products @GoI_MeitY and @AIMtoInnovate are launching the Aatmanirbhar Bharat App Innovation Challenge. https://t.co/h0xqjEwPko
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2020
इस चैलेंज की कैटेगरीज
ऑफिस प्रोडक्टिविटी एंड वर्क फ्रॉम होम
सोशल नेटवर्किंग
ई-लर्निंग
इंटरटेनमेंट
हेल्थ एंड वेलनेस
एग्रीटेक और फिनटेक
न्यूज
गेम्स
शाबाश पुलिसः तीन साल पहले अपहृत हुए बच्चे को सकुशल किया बरामद
सब कैटेगरीज
ऐसा फेशियल रिकॉग्निशन/बॉडी मैपिंग एप जिससे लोग खरीदने से पहले कपड़े की मैचिंग और चश्में का फ्रेम वर्चुअली ट्राई कर सकें।
रियल टाइम स्पीच-टू-स्पीच ट्रांसलेशन और कैमरा ट्रांशलेशन एप
क्लाउड ई-मेल के लिए मोबाइल एप
इमेज स्कैन, इमेज एडिटिंग और टेक्स्ट रिकॉग्निशन एप
क्लाउड स्टोरेज की सुविधा देने वाले एप जिसमें फाइल ट्रांसफर करने की भी सुविधा हो
मोबाइल डिवाइस के लिए एंटी-वायरस एप
मोबाइल डिवाइस की कैशे क्लियर करने वाले एप
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मोबाइल एप
मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए एप
माइक्रो ब्लॉगिंग के लिए एप
मशीन लर्निंग से लैस न्यूज एप
मैपिंग एप
मोबाइल आधारित ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म
सभी सुविधाओं से लैस फोटो एडिटिंग एप
मोस्ट वांटेड नहीं विकास दुबेः फिर किया खूंखार कांड, दहला दिया यूपी
इस चैलेंज की अहम बातें
वेबसाइट- innovate.mygov.in
आवेदन की आखिरी तारीख- 18 जुलाई 2020 की शाम 5.30 बजे तक
आवेदन की स्क्रीनिंग- 20-24 जुलाई 2020
जूरी द्वारा मूल्यांकन- 27 जुलाई-3 अगस्त 2020
विजेता की घोषणा- 7 अगस्त २०२०
चैलेंज की कैटेगरीज के लिए इनाम
पहला इनाम- 20 लाख रुपये
दूसरा इनाम- 15 लाख रुपये
तीसरा इनाम- 10 लाख रुपये
चैलेंज की सब-कैटेगरीज के लिए इनाम
पहला इनाम- 5 लाख रुपये
दूसरा इनाम- 3 लाख रुपये
तीसरा इनाम- 2 लाख रुपये
चकनाचूर लग्जरी कार: विकास दुबे के अरमानों पर चली जेसीबी, सब तोड़ दिया
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।