16 जुलाई को लगेगी मोदी सर की क्लास, स्टूडेंट होंगे राजग सांसद

Update:2017-07-07 16:51 IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले 16 जुलाई को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों को संबोधित करेंगे। इसी दिन संसद का मानसून सत्र भी शुरू होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल के सचिव बी.कामरासु ने सभी राजग सांसदों को संबोधित एक पत्र में कहा, "मोदी राजग सांसदों की एक बैठक को 16 जुलाई को शाम पांच बजे संबोधित करेंगे।"

सांसदों को संबोधित करने से पहले मोदी भाजपा संसदीय दल कार्यकारी समिति की एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसके सदस्य केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली व अन्य वरिष्ठ नेता हैं।

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भाजपा ने संसदीय दल कार्यकारी समिति का गठन किया। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होना है और परिणाम की घोषणा 20 जुलाई को होगी।

Tags:    

Similar News