लखनऊ : वीआईपी कल्चर खत्म करने के सारे दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने थोक के भाव में महानुभावों को जेड प्लस, जेड, वाई और एक्स केटेगरी का सुरक्षा कवच बांट रखा है। वीवीआईपी की लिस्ट में अब 475 नए नाम जुड़ चुके हैं। जबकि पूर्व कि मनमोहन सरकार में यह संख्या 330 थी। अब सवाल उठ रहा है, कि आखिर वीआईपी कल्चर इन परिस्थितियों में कैसे खत्म होगा।
ये भी देखें:नमो का हैप्पी बड्डे मनाने योगी जाएंगे काशी, ये रहा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
एनडीए के राज में बढ़ा वीआईपी कल्चर
देश भर में वीआईपी सुरक्षा प्राप्त करने वालों की संख्या 475 हो गई है। जबकि पूर्व की यूपीए सरकार में इस लिस्ट में 330 विशिष्ठ लोगों के नाम शामिल थे। यानि वीआईपी महानुभावों की लिस्ट 43 फीसदी तक बड़ी हो गई है। वीआईपी कल्चर खत्म करने का दावा करने वाली केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। एक तरफ जहाँ एनडीए सरकार में जेड प्लस सुरक्षा पाने वाले विशिष्ट लोगों की संख्या 55 हो गई है।
ये भी देखें:यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने बता दिया क्या है उनकी सबसे बड़ी चुनौती !
इस तरह जेड प्लस सुरक्षा पाने वालों में 175 फीसदी बढ़ोतरी हुई हैं। वही यूपीए के राज में यह संख्या 20 थी। इसी तरह जेड कैटगरी की सुरक्षा पाने वालों की संख्या 60 पहुँच गई। जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राज में 26 थी। इसी तरह वाई प्लस कैटगरी के तहत 145 और एक्स कैटगरी के 68 लोगों को सुरक्षा प्रदान की गई है।
ये भी देखें:कानपुर से लापता तीनों लड़कियां जिंदा है तो जिनकी आँखे निकली वो कौन थी?
किस कैटगरी में कितनी मिलती है सुरक्षा
देश में जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त महानुभावों की सुरक्षा घेरा 40 एनएसजी के जवानो के कंधों पर होता है। यानि एक जेड प्लस सुरक्षा पाने वाले की सुरक्षा के लिए 120 जवान तैनात किये जाते हैं। जबकि जेड कैटगरी सुरक्षा पाने वालो की सुरक्षा 30 जवानो के कंधों पर होती है। जो तीन शिफ्टों में काम करते हैं इस तरह एक जेड सुरक्षा पाने वाले के लिए 90 जवानो की ड्यूटी लगाईं जाती है।
ये भी देखें:ये है टाइम बाबू, जिनकी कमाई अधिकारी से भी है ज्यादा, घूस लेते कैमरे में कैद
कुछ इसी तरह वाई प्लस कैटगरी सुरक्षा पाने वाले महानुभावों की तादाद 145 तक पहुँच गई है। इन कैटागरी में सुरक्षा देने वाले जवानो की ड्यूटी भी तीन पालियों में लगती है। इसी तरह एक्स कैटगरी सुरक्षा वाले लोगों की संख्या 68 है। इन की सुरक्षा में 2 जवान तैनात होते हैं।
इन नेताओं को मिली हुई हैं जेड प्लस कैटगरी सुरक्षा
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, मायावती, अखिलेश यादव, असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल, तमिल लीडर करूणानिधि, कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला और छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह शामिल हैं।
ये भी देखें:कंगना ने टीवी शो पर राघव जुयाल के साथ की ऐसी हरकत, तस्वीर हो गई वायरल
इन पर भी है सरकार मेहरबान
जेड कैटागिरी की सुरक्षा पाने वालों में मुकेश अंबानी, योगगुरु बाबा रामदेव, नरेश अग्रवाल, अमर सिंह, सुब्रामण्यम स्वामी, माता अमृतानंदामाई।
वाई कैटागरी में मुकेश अंबानी व पत्नी, महंत नृत्य गोपाल दास, साक्षी महाराज शामिल हैं।
ये भी देखें:महिला ने सैन्य अधिकारी को मारा था थप्पड़, अब जाएगी जेल
सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी के हवाले हैं इन की सुरक्षा
केंद्र की एनडीए सरकार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू, वित्तमंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू काश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती, बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, कश्मीर के पूर्व सीएम ग़ुलाम नबी आज़ाद, उमर अब्दुल्ला की सुरक्षा सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी के हवाले हैं।