पीएनबी फर्जीवाड़ा: नीरव परिवार के साथ जनवरी के पहले हफ्ते में छोड़ दिया था देश

पीएनबी फर्जीवाड़ा मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के देश में होने को लेकर तरह तरह चर्चा चल रही है।पीएनबी के सीबीआई में शिकायत करने के पहले ही 1 जनवरी को देश छोड़ दिया था। पीएनबी ने 29 जनवरी को उनके खिलाफ 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कराया था।इस बीच खबर है कि सीबीआई ने नीरव मोदी की पत्नी एमी मोदी के घर को सील;

Update:2018-02-15 17:47 IST

नई दिल्ली:पीएनबी फर्जीवाड़ा मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के देश में होने को लेकर तरह तरह चर्चा चल रही है।पीएनबी के सीबीआई में शिकायत करने के पहले ही 1 जनवरी को देश छोड़ दिया था। पीएनबी ने 29 जनवरी को उनके खिलाफ 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कराया था।इस बीच खबर है कि सीबीआई ने नीरव मोदी की पत्नी एमी मोदी के घर को सील कर दिया है। सीबीआई ने मुंबई के वर्ली स्थित इस घर पर 3 और 4 फरवरी को छापा मारा था।

पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में इस समय सुर्खियों में चल रहा आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी का भाई निशल बेल्जियम के नागरिक हैं।वह भी एक जनवरी को देश छोड़ कर चला गया। उसकी पत्नी और अमेरिकी ना​​गरिक एमी तथा गीतांजलि जूलरी स्टोर शृंखला चलाने वाली फर्म में भागीदारी मेहुल चोकसी छह जनवरी को देश से बाहर चले गए।

पीएनबी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज करने के बाद एजेंसी ने इन चारों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था ताकि देश से बाहर जाने आने के रास्तों पर इनकी की जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि नीरव मोदी स्विटजरलैंड में हैं।

Tags:    

Similar News