छत्‍तीसगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले 8 टन विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने एक ट्रक से लगभग आठ टन विस्फोटक बरामद किया है। विस्फोटक को बगैर किसी ​सुरक्षा के परिवहन किया जा रहा था। कवर्धा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया​ कि जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से कुल 7.4 मीट्रिक टन विस्फोटक बरामद किया है।

Update:2019-03-28 10:51 IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस ने एक ट्रक से लगभग आठ टन विस्फोटक बरामद किया है। विस्फोटक को बगैर किसी ​सुरक्षा के परिवहन किया जा रहा था। कवर्धा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया​ कि जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से कुल 7.4 मीट्रिक टन विस्फोटक बरामद किया है।

यह भी पढ़ें...लखनऊ: आयोजित “सिद्धार्थ गोबल स्कूल” सांस्कृतिक तरीके से मनाया गया वार्षिकोत्सव

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान कुकदूर थाना क्षेत्र में मंगलावार देर रात पंडरिया की ओर से आ रहे ट्रक को रोका गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तब उसमें से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें...नौ लाल मोमबत्तियों से होगा आपके जीवन में बदलाव, आप भी करें ये उपाय

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने वाहन चालक राकेश वैष्णव (35) को गिरफ्तार कर लिया है। वह राजस्थान का निवासी है। वाहन चालक ने बताया कि वह विस्फोटक सामग्री स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड रायपुर से जय मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेस इलाहाबाद(उत्तरप्रदेश) लेकर जा रहा था।

यह भी पढ़ें...J&K के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

वाहन चालक ने बगैर सुरक्षा के विस्फोटक के परिवहन के संबंध में संतोषजनक जानकारी नहीं दी है।

Tags:    

Similar News