PM मोदी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो, अब करेंगे जयशंकर से मुलाकात
भारत दौरे पर आए अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात करेंगे। इस दौरान एस-400 डील, रूस, व्यापार और चरमपंथ जैसे मसलों पर बात होने की उम्मीद है।;
नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात करेंगे। इस दौरान एस-400 डील, रूस, व्यापार और चरमपंथ जैसे मसलों पर बात होने की उम्मीद है।
जयशंकर और पोम्पियो जी-20 समिट के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की मुलाक़ात की ज़मीन भी तैयार करेंगे।
यह भी देखें... International Space Station से धरती पर सुरक्षित लौटे अंतरिक्ष यात्री
हालांकि जी-20 सम्मेलन की तारीख़ अभी तक तय नहीं की गई है। लेकिन इसके 28 जून को जापान के एक शहर में होने की संभावना है।
कहा जा रहा है कि इस सम्मेलन में जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ जा सकते हैं, जबकि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मोदी के साथ विदेश दौरों पर नहीं जाती थीं।
मोदी-ट्रंप की मुलाक़ात के दौरान जयशंकर और पोम्पियो भी मौजूद रह सकते हैं।