एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने दिया इस्तीफा, शुरू कर सकते हैं ये नई पारी

Update:2019-07-19 09:48 IST
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने दिया इस्तीफा, शुरू कर सकते हैं ये नई पारी

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस सेवा से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। प्रदीप शर्मा ठाणे क्राइम ब्रांच में तैनात थे। शर्मा ने अब तक 100 से ज्यादा एनकाउंटर किये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शर्मा ने अपना इस्तीफा सौंपा है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदीप शर्मा शिवसेना के टिकट से आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: फ्लोर टेस्ट आज, रात भर विधानसभा में सोये BJP नेता

बता दें कि प्रदीप शर्मा कुछ वर्षों से निलंबित थे। उन्हें हाल ही में दोबारा से बहाल किया गया था। कथित गैंगस्टर लखन भैय्या के फेक एनकाउंटर में शामिल होने के आरोप में प्रदीप शर्मा को निलंबन झेलना पड़ा था। उनके साथ इस मामले में 13 अन्य पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें साल 2008 में निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: ससुराल सिमर के इस एक्टर की दर्दनाक मौत, शोक में डूबा बॉलीवुड

कोर्ट से बरी होने के बाद शर्मा ने अपनी ड्यूटी दोबारा ज्वाइन की। हालांकि, इसके बाद शर्मा को तत्कालीन कांग्रेस-एनसीपी सरकार सेवा में दोबारा से लेने की इच्छुक नहीं थी। मगर जब शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें से बहाली नहीं दी गई, तो वो राजनीति जॉइन कर लेंगे, तो उनको बहाल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: IMA पोंजी स्कैम: दिल्ली एयरपोर्ट पर दुबई से लाये गए मंसूर खान को अरेस्ट

Tags:    

Similar News