प्रद्युम्न हत्याकांड: लाचार मां ने बयां किया दर्द, बोलीं- मेरा बाबू वापस दो

Update:2017-09-09 18:27 IST

गुरूग्राम: रयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी गई। और वह शौचालय में खून से लथपथ पड़ा मिला। हादसे के बाद से बच्चे की मां ज्योति के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जब जब ज्योति अपने बेटे की फोटो देखती है, तब तब उसका कलेजा फट जाता है। उस लाचार मां के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। ज्योति की जुबान पर बस एक ही बात है- मेरा बाबू मुझे वापस दो।

ये सब एक चाल है, CBI जांच की जाए- ज्योति(मृतक की मां)

- प्रद्युम्न की मां ज्योति ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा, "साफ लग रहा है कि कुछ छिपाया जा रहा है।

- स्कूल प्रबंधन अपनी गलती छिपाने के लिए कंडक्टर को मोहरा बना रहा है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

- कंडक्टर ने मेरे बेटे को मारा तो इसकी वजह दो कि उसने ऐसा क्यों किया।

मेरे बच्चे ने ऐसा क्या देख लिया था जो नहीं होना चाहिए था

. - ज्योति ने बताया कि मेरे बच्चे ने ऐसा क्या देख लिया था जो नहीं होना चाहिए थास्कूल पढ़ने की जगह नहीं है ऐसा गंदा काम करने की जगह नहीं है।'

कंडक्टर से नहीं था कोई वास्ता

- उन्होंने कहा कि जिस कंडक्टर ने कथित तौर पर उनके बेटे को मारा वह तो उसे जानता भी नहीं था।

- प्रद्युम्न की बड़ी बहन विधि भी उसी स्कूल में पढ़ती है। ज्योति ने बताया कि दोनों बच्चों को वे खुद स्कूल छोड़ने और वहां से वापस लाने जाते थे।

 

Similar News