राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया गांधी के भोज में शामिल नहीं होंगे बिहार के CM नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।;

Update:2017-05-25 15:06 IST
राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया गांधी के भोज में शामिल नहीं होंगे बिहार के CM नीतीश कुमार

नई दिल्ली: बिहार के सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

इसकी वजह 'कुछ पूर्व निर्धारित व्यस्तता' बताई गई है। राज्यसभा सांसद और जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता के.सी.त्यागी ने आईएएनएस को बताया, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे।"

उन्होंने कहा, "पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव बैठक में जदयू का प्रतिनिधित्व करेंगे।"

सोनिया गांधी ने अपने आवास पर दोपहर के भोज के लिए प्रमुख विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया है, जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार के चयन पर चर्चा की जाएगी।

नीतीश के इस बैठक में शामिल नहीं होने का कारण पूछने पर त्यागी ने कहा, "वह सरकार के कुछ महत्वपूर्ण कामों में व्यस्त हैं और इसलिए नहीं आ पाएंगे।"

नीतीश पहले शख्स हैं, जिन्होंने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में इस पद के लिए विपक्ष के एक साझा उम्मीदवार को उतारने के मुद्दे पर सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News