लखनऊ : राष्ट्रपति कोविंद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज 330 बेड के अस्पताल की देंगे सौगात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को कानपुर रोड स्थित अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। देश में यह अपोलो का 72वां अस्पताल है। अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप्स के प्रेसिडेंट डॉ. हरीप्रसाद ने बताया कि 300 बेड के इस सुपरस्पेशिएलटी हॉस्पिटल में 110 बेड क्रिटिकल केयर के लिए होंगे।;
लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को कानपुर रोड स्थित अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। देश में यह अपोलो का 72वां अस्पताल है। अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप्स के प्रेसिडेंट डॉ. हरीप्रसाद ने बताया कि 300 बेड के इस सुपरस्पेशिएलटी हॉस्पिटल में 110 बेड क्रिटिकल केयर के लिए होंगे। उन्होंने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक, लखनऊ में दो हजार बेड की कमी है। ऐसे में यह अस्पताल इस कमी को पूरा करने में बड़ा कदम साबित होगा।
ये भी पढ़ें....PM मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी
हॉस्पिटल के सीईओ-हेल्थकेयर डॉ. मयंक सोमानी ने कहा कि यहां एमआरआइ, पैट स्कैन, ट्र-बीम लाइनेक, 128 स्लाइस सीटी स्कैन, कार्डियक और न्यूरो कैथ लैब, अत्याधुनिक पैथ लैब व 24 घंटे की इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध हैं। न्यूरोसाइंसेस, कार्डियक, आर्थो, आंको सहित 30 से ज्यादा स्पेशियलिटी यहां मौजूद हैं। कहा कि मेडिकल टूरिज्म की बात की जाती है लेकिन हकीकत यह है कि प्रदेश के 20 करोड़ लोगों के लिए भी चिकित्सा की पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। प्रदेश में चिकित्सकों की नहीं बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर की जबर्दस्त कमी है।
ऐसे होगा कार्यक्रम
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे राष्ट्रपति का विशेष विमान अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहां केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। यहां से वे सीधे राजभवन जाएंगे। इसके बाद शाम को कानपुर रोड स्थित अपोलो अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल द्वारा राजभवन में राष्ट्रपति को रात्रि भोज दिया जाएगा। रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह राष्ट्रपति विमान से कानपुर रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें...कुम्भ बहुत बड़े पैमाने पर लोगों के मिलन का महोत्सव है- रामनाथ कोविंद
कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे राजनाथ सिंह
बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह भी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को आ रहे हैं। शाम को वे राष्ट्रपति के साथ निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। अगले दिन सोमवार दोपहर 12 बजे झूलेलाल पार्क में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।
सवा बजे वे पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में शामिल होने गोविंद वल्लभ पंत स्मृति उपवन (उत्तरायणी मेला स्थल) निकट खाटू श्याम मंदिर पहुंचेंगे। पांच बजे हाईकोर्ट में अवध बार एसोसिएशन लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें...गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद जवान को दिया कंधा