बिहार: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूसा यूनिवर्सिटी और NIT के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत
पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानी गुरूवार (15 नवंबर) को बिहार दौरे पर हैं। यहां राष्ट्रपति पूसा विश्वविद्यालय और एनआईटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने वाले हैं। राष्ट्रपति सेना के विमान से बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पटना एयरपोर्ट पर स्वागत राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।
यह भी पढ़ें: चक्रवात तूफान गाजा पहुंचा तमिलनाडु, भारतीय नौसेना ने जारी किया हाई अलर्ट
यहां से समस्तीपुर के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रवाना हो गए हैं। समस्तीपुर में राष्ट्रपति पूसा स्थित डॉ। राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय और फिर राजधानी पटना के एनआइटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के बिहार में होने से दोनों जगह कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
यहां जानें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पूरा प्रोग्राम
गुरुवार सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पटना पहुंचे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पूसा, समस्तीपुर रवाना हुए। पूसा में रहने के बाद राष्ट्रपति पटना आएंगे। यहां वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) के आठवें दीक्षांत समारोह में 10 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हापुड़ : महाभारत के बाद शुरू हुआ था कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन, पढ़े पूरी खबर
यह भी पढ़ें: 34 साल बाद पहली बार सिख दंगों में दो दोषी करार, आज सुनाई जाएगी सजा