PM ने की 'मन की बात', बोले- अब पॉजिटिव चीजों को मिलकर करें वायरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 दिसंबर) को 51वीं बार ‘मन की बात’ के जरिये देश को संबोधित किया। बता दें, पीएम मोदी ने साल 2018 में आखिरी बार अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देश को संबोधित किया है।;
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30 दिसंबर) को 51वीं बार ‘मन की बात’ के जरिये देश को संबोधित किया। बता दें, पीएम मोदी ने साल 2018 में आखिरी बार अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देश को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने नए साल की बात की।
यह भी पढ़ें: खदान में नहीं घुस सके नेवी के डाइवर्स, पानी निकालने का काम जारी
उन्होंने कहा कि अब महज दो दिन में साल 2018 खत्म होने वाला है और हम 2019 में प्रवेश करने वाले हैं। पीएम ने कहा कि ये टी स्वाभविक है कि सभी पुराने वर्ष की चर्चा करेंगे और आने वाले साल में संकल्प लेंगे। पीएम ने ‘मन की बात’ के 51वें एपिसोड में आत्मरक्षा के क्षेत्र की बात करते हुए कहा कि देश के सेल्फ डिफेन्स को एक नई मजबूती प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़ें: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर जारी है मंथन, लालू से अगले हफ्ते मिलेंगे मांझी
उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश ने सफलतापूर्वक न्यूक्लियर ट्रायड को इसी साल पूरा किया। इसका मतलब ये हुआ कि अब हम जल, थल और नभ यानि तीनों जगह परमाणु शक्ति में संपन्न हो चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली हनाया निसार का जिक्र भी किया।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु, रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में शेख हसीना
पीएम ने कहा कि कोरिया में कराटे चैंपियनशिप में 12 साल की हनाया निसार ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की और अपनी लगन से मेडल जीता। हनाया ने कराटे का न सिर्फ अभ्यास किया बल्कि उसकी बारीकियों को जाना और फिर खुद को साबित करके दिखाया।
यह भी पढ़ें: मैरी कॉम- 2 का धमाकेदार ट्रेलर, फिल्म तो सारे रिकार्ड तोड़ेगी…जानिए कैसे
पीएम मोदी ने आगे कहा कि साल 2018 में देश ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी और चेन्नई के डॉक्टर जयाचंद्रन जैसे महान लोगों को खोया। पीएम ने बताया कि डॉक्टर जयाचंद्रन गरीबों को मुफ्त इलाज प्रदान करते थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में रेड वार्निंग तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में येलो वार्निंग जारी
यही नहीं, देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अब हमे पॉजिटिव चीजों को मिलकर वायरल करना चाहिए। पीएम ने कहा कि नकारात्मकता फैलाना काफी आसान काम है। मगर हमारे देश में कई पॉजिटिव काम हो रहे हैं। ये सभी पॉजिटिव काम 130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से हो रहे हैं।