India News: बांग्लादेश पर प्रियंका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-वहां अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर सरकार करे हस्तक्षेप

India News: प्रियंका गांधी ने कहा, मैं देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नमन करना चाहती हूं। वह देश की महान शहीद हैं। उन्होंने साहस दिखाया, नेतृत्व दिखाया जिससे ये बांग्लादेश विजयी हुआ। वो वसूलों की लड़ाई थी।;

Report :  Network
Update:2024-12-16 14:53 IST

Priyanka Gandhi on Bangladesh (Pic:Social Media)

India News: बांग्लादेश में पिछले कई महीनों से अशांति का माहौल है। वहां हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, उनके मंदिर तोड़े और जलाए जा रहे हैं। वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले और हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने सोमवार को लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर हस्तक्षेप की मांग की।

जिससे ये बांग्लादेश विजयी हुआ

प्रियंका गांधी ने कहा, मैं देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नमन करना चाहती हूं। वह देश की महान शहीद हैं। उन्होंने साहस दिखाया, नेतृत्व दिखाया जिससे ये बांग्लादेश विजयी हुआ। वो वसूलों की लड़ाई थी। आज बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ भारत सरकार को आवाज उठानी चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा, आज विजय दिवस है। आज ही के दिन भारत ने बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी। जिन जांबांजों ने ये लड़ाई लड़ी, उन सभी शहीदों को नमन करती हूं, मैं जनता को नमन करती हूं, आज के दिन जो विजय भारत ने पाई, वो उनके बिना नहीं हो सकता था। भारत अकेला खड़ा था। दुनिया ने कोई सुनवाई नहीं की थी। बंगाली भाई बहनों की आवाज कोई नहीं सुन रहा था।

लेकिन बाबू जगजीवन राम के योगदान को भूला दिया गया

बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने भी बांग्लादेश की आजादी को याद किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के नायकों और उस समय की लीडरशिप ने बड़ा काम किया था। पाकिस्तान ने बांग्लादेश में जो प्रजातंत्र की हत्या की थी, उसमें हमनें लोकतंत्र की स्थापना की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में बाबू जगजीवन राम की भूमिका को भुला दिया गया। निशिकांत दुबे ने कहा कि इंदिरा गांधी जी के योगदान से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन बाबू जगजीवन राम के योगदान को भुला दिया गया।

खरगे ने भी की चर्चा

इससे पहले राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज विजय दिवस है। हमारी बहादुर नेता और देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आजाद किया। एक लाख लोगों को बंदी बना कर देश का नाम रोशन किया। आयरन लेडी ने पूरी दुनिया को संदेश दिया... आज बांग्लादेश में गड़बड़ी चल रही है, सरकार को वहां के अल्पसंख्यकों को बचाने के प्रयास करने चाहिए।

Tags:    

Similar News