कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रवेश लेकर आप मरीन इंजीनियरिंग में कॅरियर का सपना पूरा कर सकते हैं। ट्रेनिंग प्रोग्राम की अवधि एक वर्ष की होती है। इस कोर्स को करने के बाद पोतों पर जूनियर मरीन इंजीनियर के रूप में नियुक्त हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कोचीन शिपयार्ड की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।जरूरी शारीरिक मानदंड : आवेदक का कद कम से कम १५७ सेमी हो और वजन भी इसी अनुपात में हो। स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए आपको फिटनेस प्रमाणपत्र की भी जरूरत पड़ती है।शैक्षणिक योग्यता : प्रवेश के लिए आवश्यक है कि आवेदक के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मेकेनिकल/नेवल आॢकटेक्चर/मेकेनिकल ऑटोमेशन की डिग्री हो। इसके अलावा आवेदक ने दसवीं और बारहवीं में अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। उम्र एक अगस्त २0१५ को 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
अवसर : जीएमई ट्रेनिंग करने वाले लोगों को मरीन इंजीनियरिंग से जुड़ा एक सॢटफिकेट दिया जाता है, जो कि इंडियन/ फॉरेन मर्चेंटशिप पर जूनियर मरीन इंजीनियर के रूप में काम करने के लिए आवश्यक है। इसके बाद ज्यों-ज्यों आपका अनुभव बढ़ेगा आप चीफ इंजीनियर के ऊंचे पद तक भी पहुंच सकते हैं। इस पद तक आते-आते आपको काफी अच्छी सैलरी मिलने लग जाती है।