सामने आया कालेधन का कुबेर, बोला- ये मेरा पैसा नहीं, इंतजार कीजिए जल्द करूंगा पर्दाफाश

Update:2016-12-03 19:21 IST

अहमदाबाद: कालेधन के बादशाह महेश शाह ने शुक्रवार को एक निजी चैनल पर आकर अपनी 13,860 करोड़ रुपए की अघोषित कमाई पर सफाई दी। उन्होंने कहा, ''यह पैसा मेरा नहीं है, दूसरी पार्टी का है। इस मामले में मेरे परिवार को मीडिया न घसीटे। मुझे इसमें फंसाया गया है। इसमें कई सारे भेड़ें शामिल हैं। मुझे उनका पर्दाफाश करना है, लेकिन इसके लिए मुझे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मदद चाहिए। मेरे परिवार की जान को खतरा है। यही वजह है कि मैं छिप गया था, लेकिन ना तो मैं फरार हूं और न ही भगौड़ा हूं। मैं बिल्कुल निर्दोष हूं। बहुत जल्द दूध-दूध और पानी का पानी हो जाएगा। '' बता दें कि सरकार की इनकम डिक्लेयरेशन स्कीम (IDS) के तहत आयकर विभाग ने महेश शाह के ऑफिस और घरों पर छापेमारी करके 13,860 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया था।

करीब दो घंटे तक महेश शाह निजी चैनल पर इंटरव्यू देते रहे। इसी दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम चैनल के ऑफिस पहुंच गई और कालेधन के कुबेर को हिरासत में ले लिया है और सरखेस पुलिस स्टेशन ले गई। वहां काफी देर पूछताछ के बाद उन्हें रविवार को छोड़ दिया गया। इनकम टैक्स ऑफिसरों ने कहा कि एक दिन बाद पूछताछ के लिए महेश शाह को फिर से बुलाया जाएगा।

और क्या बोला महेश शाह ?

-मैं सामने इसलिए आया कि मेरे परिवार और रिश्तेदारों को इस मामले में न घसीटा जाए।

-मैं अपने माथे पर लगे इस कलंक को जरूर मिटाऊंगा, क्योंकि मैं कहीं गलत नहीं हूं।

-मैं काम की वजह से अहमदाबाद से बाहर था। मैं अपने परिवार के लिए काफी डरा हुआ हूं।

-मुझे कानून के ऊपर पूरा भरोसा है। मुझे डिपार्टमेंट का साथ चाहिए और परिवार की सुरक्षा।

-मेरी मीडिया से गुजारिश है कि वो मुझे बार-बार फरार न दिखाए। मैं कहीं भागा हुआ नहीं हूं।

-इसमें मेरा परिवार किसी भी तरह से शामिल नहीं है। यह पैसे किसी दूसरे पार्टी के हैं।

-मैं फिलहाल किसी का नाम नहीं बता सकता। मैं सबकुछ इनकम टैक्स के ऑफिसरों को ही बताऊंगा।

-जो लोग इस पूरे खेल के पीछे हैं मैं उनका जल्द ही पर्दाफाश करूंगा। पत्नी, बेटे और बेटी को परेशान करना बंद करें।

-जिस दिन सच्चाई सामने आएगी तो दूध का दूध और पानी का पानी दुनिया के सामने खुद हो जाएगा।

Similar News