यह सवाल करने का वक्त नहीं है, हम सरकार के साथ खड़े हैं : राहुल

पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए जहां पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए  कहा, आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब मिलेगा। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, यह सवाल करने का वक्त नहीं है, हम सरकार के साथ खड़े हैं। 

Update:2019-02-15 12:26 IST

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए जहां पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब मिलेगा। पड़ोसी मुल्क ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। देश ऐसे हमलों का डटकर मुकाबला करेगा। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, यह सवाल करने का वक्त नहीं है, हम सरकार के साथ खड़े हैं।

ये भी देखें : UP सरकार की घोषणा: पुलवामा शहीदों के परिजनों में एक सदस्य को सरकारी नौकरी

और क्या बोले राहुल

देश को तोड़ने की साजिश कामयाब नहीं होगी, हम इसपर अपनी सरकार और सुरक्षाबलों के साथ खड़े हैंः राहुल गांधी

यह हमला बहुत हुई घटिया कृत्य है, सुरक्षाबलों के जवानों पर यह हमला हुआ है। हम सुरक्षबलों के साथ खड़े हैंः राहुल गांधी

आतंक की इस घटना की मैं निंदा करता हूं, हमारी संवेदनाएं शहीद जवानों और उनके परिवारों के साथ हैंः मनमोहन सिंह, पूर्व पीएम

Tags:    

Similar News