जवानों की शहादत को CRPF का सलाम, कहा- न भूलेंगे, न माफ करेंगे, लेंगे बदला
38 जवानों की शहादत पर सीआरपीएफ ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, 'हम भूलेंगे नहीं, हम बख्शेंगे नहीं: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को हम सलाम करते हैं और उनके परिवार वालों के साथ खड़े हैं। इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा।;
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में करीब 38 जवान शहीद हो गए हैं। आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा है। देश इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए कह रहा है। पुलवामा आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान और आतंकियों को सीधी चेतावनी दी। इसके बाद अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने अपने ट्वीट में कहा है कि इस जघन्य अपराध का बदला जरूर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें.....जम्मू: पथराव में डीआईजी समेत 40 लोग घायल, आगजनी के बाद इलाके में कर्फ्यू
अपने 38 जवानों की शहादत पर सीआरपीएफ ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, 'हम भूलेंगे नहीं, हम बख्शेंगे नहीं: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को हम सलाम करते हैं और उनके परिवार वालों के साथ खड़े हैं। इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा।
बता दें कि पुलवामा में गुरुवार को जो आतंकी हमला हुआ उसमें सीआरपीएफ के करीब 38 जवान शहीद हुए हैं। शहीद जवानों को श्रीनगर से नई दिल्ली लाया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
यह भी पढ़ें.....सुनने की क्षमता में गिरावट से रुक सकता है मानसिक विकास
सुरक्षाबलों के साथ ही मोदी सरकार ने भी आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंकियों ने सबसे बड़ी गलती कर दी है, उन्हें इस गलती की सजा भुगतनी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सुरक्षाबलों को खुली छूट दी है।
यह भी पढ़ें....उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 12 शहीदों को 25-25 लाख के अनुग्रह राशि की घोषणा की