PM मोदी ने की आतंकी हमले की कड़ी निंदा, बोले- व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान

पुलवामा हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने बताया कि पुलवामा में हमले के मद्देनजर स्थिति को लेकर मैंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी और अन्य शीर्ष अधिकारियों से बात की।

Update:2019-02-14 19:16 IST

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा हमला किया है। इस हमले में सुरक्षाबल के 30 जवान शहीद हो गए हैं। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें.....आतंकी हमले पर बोले वीके सिंह, शहीदों के खून की एक-एक बूंद का लेंगे बदला

पुलवामा हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने बताया कि पुलवामा में हमले के मद्देनजर स्थिति को लेकर मैंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी और अन्य शीर्ष अधिकारियों से बात की।



केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने कहा है कि शहीदों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।

यह भी पढ़ें.....जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला, 30 जवान शहीद, कई घायल

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमला किया। इस दौरान CRPF की दो बसों को निशाना बनाया गया है। अभी तक 30 जवान इस हमले में शहीद हो चुके हैं और कई जवान घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें.....बरेली में आकाशीय बिजली गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत

गौरतलब है कि घाटी में काफी लंबे समय के बाद आतंकियों ने आईईडी धमाके के जरिए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है।

Tags:    

Similar News