अकाली दल के विधायकों का जोरदार हंगामा, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

पंजाब सरकार ने बजट सत्र को निलंबित कर दिया है। इस निलंबन से अकाली दल के विधायक नाराज हो गए और विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Update:2021-03-08 11:26 IST
अकाली दल के विधायकों का जोरदार हंगामा, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

चंडीगढ़: पंजाब में विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने बजट सत्र को निलंबित कर दिया है। इस निलंबन से अकाली दल के विधायक नाराज हो गए और विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Women’s Day: महिला डॉक्टर ने प्रग्नेंसी के दौरान किया ऐसा काम, सब कर रहे सलाम

पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

चंडीगढ़ में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे विधायकों को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। साथ ही पुलिस ने विधायकों को रोकने के लिए वाटर कैनेन का भी इस्तेमाल किया है।

ये भी पढ़ें: महिलाओं की बल्ले-बल्लेः इस सरकारी कंपनी में केवल औरतों की भर्ती, हुआ एलान

पहले भी हुआ था जोरदार हंगामा

बता दें कि इससे पहले भी पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शेष हिस्से के लिए शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। साथ ही इसके बाद मार्शलों ने निलंबित विधायकों को सदन से बाहर भी निकाल दिया था।

Tags:    

Similar News