कर्फ्यू से बंद राज्य: सरकार ने किया ये ऐलान, सख्त नियमों का करना होगा पालन
लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। इस फैसले के तहत पंजाब में अब 1 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा।;
नई दिल्ली। पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों से हालात पहले से काफी ज्यादा खराब हो गए हैं। लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। इस फैसले के तहत पंजाब में अब 1 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। बढ़ती ठंड के बीच अब कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जिसके चलते सरकार को ये फैसला लेना पड़ा। ऐसे में मुंबई में भी बढ़ते केस के बीच सख्त चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ें...जेल में कोरोना को लेकर खूनी संघर्ष, 8 कैदियों की मौत, 50 की हालत गंभीर
1 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंजाब में अब 1 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। कड़कड़ाती ठंड और कोहरे ने एक तरफ लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, दूसरी तरफ कोरोना का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है।
ऐसे में अब मुंबई में बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी(BMC) ने पब्स और डिस्को में कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन न करने को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ें...2021 में कोरोना खत्म! नए साल में मिलेगी सबको वैक्सीन, देश ने की तैयारी
सख्त कर्रवाई का सामना
इसमें बीएमसी ने साफ कर दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और मास्क (Mask) लगाने जैसे मानकों का पालन न करने वाले पब्स और डिस्कोस् यदि सुधरे नहीं तो उन्हें सख्त कर्रवाई का सामना करना पड़ेगा। आगे बीएमसी ने कहा है कि अगर पब्स लगातार ऐसे ही मानकों की धज्जियां उड़ाते रहे तो नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
नियमों के उल्लंघन पर लोअर परेल के पॉश इलाके में स्थित पब के खिलाफ कोरोना दिशानिर्देशों के न पालन करने पर एफआइआर(FIR) दर्ज हुई है। इसमें पब मालिक और अन्य लोगों के नाम एफआइआर में दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें... दिल्लीः सिंधू बॉर्डर पर तैनात 2 आईपीएस अफसर कोरोना पॉजिटिव