Rahul Gandhi Punjab Visit: राहुल गांधी ने गोल्डन टेंपल में टेका माथा, लंगर में की सेवा

Rahul Gandhi Punjab Visit: राहुल गांधी ने श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) में माथा टेका और लंगर में सेवा। गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के दौरान राहुल गांधी ने सिर नीले रंग का पटका पहना हुआ है।

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-10-02 13:15 IST

Rahul Gandhi Punjab Visit (Social Media)

Rahul Gandhi Punjab Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सोमवार (2 अक्टूबर) को अमृतसर गोल्डन टेंपल पहुंचे। राहुल गांधी ने श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) में माथा टेका और लंगर में सेवा। गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के दौरान राहुल गांधी ने सिर नीले रंग का पटका पहना हुआ है। राहुल गांधी का यह दौरा निजी रखा गया है। इस दौरान कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है।

बता दें कि राहुल गांधी लगातार जमीनी स्तर पर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। राहुल गांधी कभी बाइक मैकेनिकों से मुलाकात कर रहे हैं तो कभी कुलियों से मिल रहे हैं और उनका सामान उठा रहे हैं, तो कभी कारपेंटर से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में वह श्री साहिब दरबार में माथा टेकने के लिए पहुंच रहे हैं।


10 जनवरी को श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे थे राहुल गांधी

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमृतसर के श्री दरबार साहिब का पहला दौरा नहीं है, इससे पहले भी वह कई बार श्री दरबार साहिब में माथा टेकने जा चुके हैं। इस साल की शुरूआत में ही राहुल गांधी 10 जनवरी को श्री दरबार साहिब में माथा टेका था। तब उनकी भारत जोड़ो यात्रा पंजाब से निकल रही थी। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी श्री गुरू ग्रंथ साहिब को लेकर खासी रूचि दिखाई थी। उन्होने सिख नेताओं से भी इसको लेकर चर्चा की थी। माना जा रहा है कि यह एक दिवसीय निजी यात्री पूरी तरीके से धार्मिक होगी।

दरअसल, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर बने विपक्ष के INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं। मगर पंजाब में कांग्रेस नेता आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं। उधर, नवजोत सिंह सिद्धू ने आप के साथ गठबंधन का समर्थन किया है। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी INDIA गठबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा चुके हैं। 

Tags:    

Similar News