Dimple Yadav News: लोकसभा में डिंपल यादव की नहीं मानी गई मांग, हो गईं नाराज, जानिये क्या थी मांग?
Dimple Yadav News: लोकसभा में समाजवादी पार्टी की ने महाकुंभ में जान गंवाने वाले लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखने की मांग की थी। उनकी मांग को संसद में खारिज कर दी गई। इसे लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव नाराज हो गईं;
Dimple Yadav News: लोकसभा में समाजवादी पार्टी की ने महाकुंभ में जान गंवाने वाले लोगों के लिए 2 मिनट का मौन रखने की मांग की थी। उनकी मांग को संसद में खारिज कर दी गई। इसे लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव नाराज हो गईं और कहा, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देने आए थे। हम बस यही चाहते थे कि महाकुंभ में जिनकी जान गई है, उनके लिए 2 मिनट का मौन रखा जाए, लेकिन हमारी यह अपेक्षा भी पूरी नहीं की गई।"
इसके अलावामहाकुंभ भगदड़ पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के बयान पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, तो उन्हें लोगों के दर्द और निराशा को महसूस करना चाहिए। इसके बाद ही उन्हें इस पर बयान देना चाहिए।"
क्या कहा था हेमा मालिनी ने
सांसद हेमामालिनी ने महाकुंभ भगदड़ की घटना को छोटी घटना करार दिया था। हेमा मालिनी ने कहा , हम भी कुंभ में गये थे। हमने वहां स्नान और पूजन भी किया था। वहां सब कुछ बहुत अच्छा था। यह घटना हुई थी लेकिन इतना बड़ा नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि इस घटना को बढ़ाकर पेश किया जा रहा है। हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभालते हुए यह कहा कि इस बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। बहुत भीड़ आ रही है, इसलिए उसे मैनेज करना कठिन है।