राहुल बोले- मोदी कर रहे जवानों के खून की दलाली, बीजेपी ने कहा- शहीदों का अपमान
नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा खत्म करने के दौरान गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर दलाली करने का आरोप लगा दिया। राहुल ने जंतर-मंतर पर किसानों के बीच कहा कि सेना के जवानों के खून की मोदी दलाली कर रहे हैं। बीजेपी ने इस पर पलटवार किया और राहुल के बयान को बचकाना और शहीदों के अपमान वाला बताया है।
राहुल ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे जवानों ने जम्मू-कश्मीर में खून दिया है। जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया, उनके खून के पीछे आप छिपे हुए हैं। आप उनकी दलाला कर रहे हैं। जवानों ने अपना काम किया, आप भी अपना काम कीजिए। राहुल ने इसके साथ ही काला धन मिलने पर हर एक के खाते में 15 लाख रुपए आने के बयान को लेकर भी मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश मोदी जी से इंसाफ चाहता है। कहां हैं उनके सारे वादे।
बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि राहुल गांधी काफी अपरिपक्व हैं। आज उनके बयान से ये भी साफ हो गया है कि वे कितने बचकाने हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल का बयान सीधे हमारे देश के शहीदों का अपमान है।