Rahul Gandhi on China Clash: चीन युद्ध की तैयारी कर रहा, मोदी सरकार सो रही...भारत जोड़ो यात्रा के बीच बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi on China Clash: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। लेकिन, केंद्र की मोदी सरकार ये मानने को तैयार नहीं है।

Written By :  aman
Update:2022-12-16 17:39 IST

राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए (Social Media)

Rahul Gandhi on China Clash: भारत-चीन सीमा विवाद के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान आया है। राहुल गांधी ने भारत को आगाह करते हुए कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। लेकिन, हमारी सरकार ये मानने को तैयार नहीं है।' राहुल गांधी ने ये बातें भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 100 दिन पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि, 'इस यात्रा से मुझे बहुत फर्क पड़ा। हम लाखों लोगों से इस दौरान मिले।'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों ने मेरा खुले दिल से स्वागत किया। वे समझे कि ये चलकर आया है। हिंदुस्तान की जनता ने दिल खोलकर स्वागत किया। दिल से बोली। हालांकि, उन्होंने आगे कहा हमें बयानबाजी से हमें नहीं पड़ता।'

'जनता से राजनेता की दूरी बढ़ गई है,..हम कम कर रहे'

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, 'पहले राजनीति अलग तरह की थी। तब राजनेता जनता के बीच होते थे। आज ऐसी बातें नहीं रही। जनता से राजनेता की दूरी बढ़ गई है। हम उस दूरी को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं पैदल जनता के बीच जा रहा हूं और मुझे उनका प्यार मिल रहा है। कांग्रेस सांसद ने कहा, आज देश की आम जनता की बात नहीं की जाती है। ये चिंता का विषय है।' अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन के साथ भारतीय सेना के टकराव पर राहुल गांधी ने कहा, 'चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, हमारी सरकार ये मानने को तैयार नहीं। केंद्र सरकार सो रही है।'  

राहुल- केंद्र गंभीर मुद्दे को कर रही इग्नोर

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'चीन के मसले पर केंद्र सरकार लगातार लापरवाही बरत रही है। गंभीर मुद्दे को इग्नोर कर रही है। लेकिन, न इसे इग्नोर किया जा सकता है और ना छुपाया जा सकता। चीन का ऑपरेशन जारी है। उसकी तैयारी चल रही है। बावजूद, केंद्र सरकार सोई हुई है। जो कोई भी इन बातों को समझता है वो देख सकते हैं, उनके हथियार। चीन की तैयारी जारी है।'

'विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करना चाहिए'

भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदुस्तान की सरकार 'इवेंट बेस्ड काम' करती है। अंतरराष्ट्रीय मसले पर इवेंट नहीं बल्कि शक्ति काम करती है। मैंने पहले भी तीन-चार बार बोला। उसे समझना चाहिए। सिर्फ विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं। विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करना चाहिए।'

राहुल ने मीडिया को भी घेरा

कांग्रेस सांसद राहुल ने आगे कहा, 'मैं शर्त लगा सकता हूं कोई मुझसे चीन पर सवाल नहीं करेगा। सभी लोग इधर-उधर के ही सवाल करेंगे। गहलोत और पायलट पर सवाल करेंगे। लेकिन, कोई चीन पर कुछ नहीं पूछेगा। उन्होंने कहा, चीन ने हमारे 2000 किलोमीटर स्क्वायर जमीन को ले लिया है। जवानों को शहीद किया। वो हमारे जवानों को पीट रहे हैं, मगर कोई चीन के बारे में कुछ नहीं पूछ रहा। ये पूरा देश देख रहा है।' राहुल ने इसी बहाने मीडिया पर भी निशाना साधा। 

'ये घुसपैठ की तैयारी नहीं'

कांग्रेस MP ने आगे कहा, 'लद्दाख और अरुणाचल की तरफ चीन की तैयारी हो चुकी है। भारत सरकार सो रही है। खतरा साफ है। बावजूद सरकार इसे छिपाने की लगातार कोशिश कर रही है। मगर, ये छिप नहीं पाएगा। उन्होंने कहा, चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। ये घुसपैठ की तैयारी नहीं है।'

लाखों-करोड़ों लोगों के दिल में है कांग्रेस 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने ये भी कहा, कि 'अगर कोई कहता है कांग्रेस पार्टी बिखर गई, खत्म हो गई, ये बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी एक 'विचारधारा' है। देश में जीवित है। लाखों-करोड़ों लोगों के दिल में है। कांग्रेस ही बीजेपी के खिलाफ लड़ती है। यही पार्टी आने वाले समय में बीजेपी को हराएगी।'

जब वोट नहीं चाहिए तो ये व्यक्ति क्यों घूम रहा है?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी से सवाल-जवाब के दौरान एक पत्रकार ने पूछा, कि जब वोट नहीं चाहिए तो ये व्यक्ति क्यों घूम रहा है? इसके जवाब में राहुल बोले, 'ये व्यक्ति इसलिए घूम रहा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने देश में डर और नफरत का माहौल फैला दिया है। ये व्यक्ति उस डर और नफरत को मिटाने के लिए घूम रहा है। कांग्रेस पार्टी का नफरत से लड़ने का इतिहास रहा है। मैं न पहला हूं और न अंतिम होऊंगा।'

Tags:    

Similar News