नई दिल्ली: राहुल गांधी शुक्रवार को विदेश मंत्री भर्ती सुषमा स्वराज का हालचाल पूछने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल पहुंचे। बीते दिनों सीने में दर्द की शिकायत के बाद सुषमा स्वराज को यहां भर्ती कराया गया था। राहुल ने डॉक्टरों से बात की और सुषमा के स्वास्थ्य के बारे में पूछा।
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार रात विदेश मंत्री से मिलने एम्स पहुंचे थे। वे करीब आधे घंटे तक वहां रहे। मोदी ने सुषमा का हालचाल पूछा और उनके परिवार के लोगों से बातचीत की।
कैसी है सुषमा की हालत ?
-एम्स में सुषमा की हालत पर डॉक्टरों की टीम लगातार ध्यान दिए हुए है।
-उनमें बुखार, सीने में जकड़न और निमोनिया के लक्षण मिले हैं।
-उनकी देख-रेख कर रही टीम में कार्डियोलॉजिस्ट, पलमोनोलॉजिस्ट और एंडोक्रिनोलॉजिस्ट शामिल हैं।
क्यों भर्ती करना पड़ा था हॉस्पिटल में?
-सुषमा को एक्यूट डायबिटीज है, वे करीब 20 साल से डायबिटीज से जूझ रही हैं।
-बीते सोमवार उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।