राहुल हैं ‘डाउन टू अर्थ’ और ‘मैन विद गोल्डन हार्ट’ वाले नेता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी विनम्र और मिलनसार स्वभाव के कारण इन दिनों काफी वाहवाही बटोर रहे हैं। अब कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को फ्लाइट में सहयात्री की मदद करते हुए देखा गया।

Update:2018-01-31 13:31 IST

गुवाहाटी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी विनम्र और मिलनसार स्वभाव के कारण इन दिनों काफी वाहवाही बटोर रहे हैं। अब कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को फ्लाइट में सहयात्री की मदद करते हुए देखा गया।

सोशल मीडिया पर राहुल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वे फ्लाइट में एक यात्री का सामान उठाने में मदद कर रहे हैं। दरअसल मेघालय में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार 30 जनवरी को दिल्ली से गुवाहाटी की फ्लाइट पकड़ रवाना हुए। इस हवाई यात्रा के दौरान की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रहीं हैं।

दिल्ली से गुवाहटी जा रही फ्लाइट में ली गई तस्वीरों में कांग्रेस अध्यक्ष किसी सहयात्री के सामान उठाने में सहायता करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में राहुल सहयात्री का सामान ओवरहेड केबिन में रखते देखे जा सकते हैं। इस दौरान फ्लाइट में कुछ पैसेंजर्स ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी ली , जिसे ट्विटर पर शेयर किया। ट्विटर पर राहुल गांधी के इस व्यवहार की काफी सराहना भी हो रही है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ‘डाउन टू अर्थ’ तो कोई ‘मैन विद गोल्डन हार्ट’ कह रहा है। तो कई लोग इसे चुनाव से पहले जनता को रिझाने का पैंतरा बता रहे हैं।

Similar News