रेलवे का बड़ा ऐलान: 39 नई ट्रेनों को मिली मंजूरी, इस दिन से शुरू होगा संचालन
कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से लगाए गए राष्ट्रीय लॉकडाउन के चलते रेलवे ने सभी यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी थी।;
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की महामारी के कारण पूरे देश में रेल सेवाएं ठप थीं। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि वायरस का संक्रमण न फैले, अब जबकि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बुधवार को 39 नई ट्रेनों के लिए जोनों को अनुमति दे दी है। लेकिन अभी यह नहीं बताया गया है कि इन ट्रेनों का संचालन किस तारीख से शुरू किया जाएगा।
लॉकडाउन के चलते यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित थीं
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से लगाए गए राष्ट्रीय लॉकडाउन के चलते रेलवे ने सभी यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी थी। हालांकि, उसने चरणबद्ध तरीके से अपनी सेवाएं बहाल की, जिसकी शुरुआत एक मई से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल शुरू करने से हुई। रेल मंत्रालय ने इसे लेकर कहा है कि नई 39 ट्रेनों का संचालन शुरुआती सुविधाजनक तारीख से जल्द से जल्द विशेष सेवाओं के रूप में शुरू किया जाएगा।
ये भी देखें: Yogi सरकार में मंत्री Swati Singh ने नायब तहसीलदार को बोल दिया ‘गुंडा’
आरक्षण व्यवस्था में बदलाव
इससे पहले मंगलवार को भारतीय रेलवे ने स्टेशनों से ट्रेनों के निर्धारित प्रस्थान समय से आधा घंटा पहले द्वितीय आरक्षण तालिका तैयार करने की पिछली प्रणाली को 10 अक्तूबर से बहाल करने का निर्णय लिया था। पिछले कुछ महीनों से कोरोना महामारी के मद्देनजर यह अवधि निर्धारित प्रस्थान समय से दो घंटे पहले कर दी गई थी।
यहां नौ से चलेंगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन
मध्य रेलवे ने बताया है कि नौ अक्तूबर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नागपुर, पुणे, गोंदिया और सोलापुर के बीच पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ये स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित रहेंगी। यात्रियों को यात्रा के दौरान कोरोना से संबंधित सभी नियमों और एसओपी का पालन करने की सलाह दी गई है।