RRB का शेड्यूल जारी: 16 जनवरी से शुरू हो रही परीक्षा, तुरंत देखें अपनी Exam Date

रेलवे भर्ती बोर्ड(RRB) द्वारा जारी किए गये नोटिस के अनुसार, दूसरे चरण की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC CBT-1) परीक्षा 16 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 के बीच होने के लिए निर्धारित हुई है। इस परीक्षा में देश के लगभग 27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Update:2021-01-03 13:06 IST
लाखों परीक्षार्थियों के लिए आरआरबी(RRB) ने परीक्षा शेड्यूल से संबंधित सारी जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

नई दिल्ली। देश के युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड(RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा(NTPC CBT-1) के दूसरे चरण का शेड्यूल बोर्ड ने जारी कर दिया गया है। लाखों परीक्षार्थियों के लिए आरआरबी(RRB) ने परीक्षा शेड्यूल से संबंधित सारी जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की तिथि के बारे में जान सकते हैं कि किस दिन उनकी परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें...सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, यहां निकली है 7000 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती

परीक्षा 16 जनवरी 2021 से

रेलवे भर्ती बोर्ड(RRB) द्वारा जारी किए गये नोटिस के अनुसार, दूसरे चरण की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC CBT-1) परीक्षा 16 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 के बीच होने के लिए निर्धारित हुई है। इस परीक्षा में देश के लगभग 27 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बोर्ड द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में कहा गया है कि आरआरबी एनटीपीसी के दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की एग्जाम सिटी, डेट और एससी/एसटी परीक्षार्थियों के लिए फ्री ट्रेवलिंग अथॉरिटी लेटर डाउनलोड करने का लिंक 06-01-02021 से पहले एक्टिवेट कर दिए जाएंगे।

ऐसे में वे परीक्षार्थी जो आरआरबी(RRB) एनटीपीसी(NTPC CBT-1) फेज-2 की परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं उनके ई कॉल लेटर/एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के चार दिन पहले यानी कि 12 जनवरी 2021 से एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड, डेट वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे।

फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...सरकारी नौकरी का मौका, इन विभागों में है बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

इसके साथ ही आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थिेयों को परीक्षा से जुड़ी जरूरी सूचनाएं उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ई-मेल पर भेजी जा रही हैं।

RRB NTPC Phase-2 की ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां-

RRB NTPC Phase-2 परीक्षा शुरू होने की तिथि - 16-01-2021

RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की आखिरी तिथि - 30-01-2021

RRB NTPC Phase-2 परीक्षा की एग्जाम सिटी और डेट डिटेल्स जारी होने की तिथि - 06-01-2021 से पहले

RRB NTPC Phase-2 परीक्षा के ई-कॉल लेटर जारी होने की तिथि-12-01-2021

ये भी पढ़ें...10 से 15 हजार बेरोजगारों को मार्च 2021 तक मिलेगी नौकरी: झारखंड सीएम

RRB NTPC Phase-2 Exam ऑफिशियल नोटिस

https://rrbald.gov.in/docs/Notice on CBT-1 second phase Schedule.pdf

आरआरबी की ये परीक्षा 2 घंटे की होगी। जिसमें 100 प्रश्न दिए जाएगें। ये परीक्षा ऑनलाइन मोड पर होगी। हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। 100 प्रश्नों में वर्गीकरण विषयों के बारे में जानकारी इस प्रकार है-

General Awareness- 40

Mathematics- 30

General Intelligence & Reasoning- 30

ये भी पढ़ें...सरकारी नौकरी के लिए नया नियम: सरकार ने रखी ये अनोखी शर्त, इस दिन से होगा लागू

Tags:    

Similar News