Rain Alert Today: देश के इन राज्यों में होगी भीषण बरसात, देखें आपके शहर का क्या होगा हाल

Rain Alert Today Updates: देश के कई राज्यों में गर्मी और उमस ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में इस हफ्ते राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।;

Report :  Vidushi Mishra
Update:2022-07-05 20:26 IST

भीषण बारिश (फोटो-सोशल मीडिया)

Rain Alert Today Updates: जुलाई के शुरूआती हफ्ते में भीषण गर्मी से भयंकर उमस पड़ने से राजधानी दिल्ली के लोगों का हाल-बेहाल हो गया है। देश के कई राज्यों में गर्मी और उमस ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसे में इस हफ्ते राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जोरदार बारिश के इंतजार में इस साल लोग तरस गए हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने बारिश को लेकर किन राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है आइए बताते हैं। मौसम विभाग ने कल यानी 6 जुलाई को राजस्थान में बारिश होने की संभावना जाहिर की है। यहां पर भीषण गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है। मध्य प्रदेश के 15 जिलों में विभाग ने जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

इन राज्यों में गर्मी से मिलेगी राहत

उत्तराखंड की बात करें तो यहां के लिए मौसम विभाग ने 6 जुलाई से 9 जुलाई तक भीषण बारिश होने की उम्मीद जाहिर की है। ऐसे में पहाड़ों में बारिश होने से कुछ दिन तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर एक हफ्ते तक घमासान बारिश होने की सूचना मिली है। जिसमें सिर्फ दो दिन की ही लगातार बारिश से मुंबई पानी-पानी हो गया है। बारिश की वजह से कई जगहों पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। तो कहीं लोगों के घर में पानी घूस गया है।  

वहीं मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और माहे में 6 से 9 जुलाई तक भीषण बारिश की संभावना जताई जा रही है। जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित और मुजफ्फराबाद में 6 जुलाई यानी कल जबरदस्त बारिश होने की संभावना है। 

Tags:    

Similar News