Rajasthan Assembly Election 2023 Update: 199 सीटों पर 68.24 प्रतिशत मतदान, बाड़ी में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, सीकर में दो गुटों की झड़प से पुलिसकर्मी समेत 3 घायल

Report :  Viren Singh
Update:2023-11-25 17:41 IST
Live Updates - Page 2
2023-11-25 09:02 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: धौलपुर और फतेहपुर में दो गुटों में बवाल

राजस्थान के धौलपुर में चुनाव के बीच बवाल की खबर सामने आई है। यहां पर एक पोलिंग स्टेशन के बाहर दो समुदाय में बीच वोटों को लेकर बवाल हो गया। प्रशासन ने दो गुटों के खदेड़ते हुए पोलिंग बूथ दूर भाग दिया। मतदान जारी है। वहीं, फतेहपुर में भी दो गुटों में बवाल हुआ है। यहां पर शेखावटी में लोग अपने घरों में पत्थर फेंक रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

2023-11-25 08:32 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: डीजीपी और मुख्य सचिव ने जयपुर में डाला वोट, वोट डालने की अपील

राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा और राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला। बता दें कि शनिवार को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मीडिया से बात करते हुए डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है और लोगों को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। सभी को स्वतंत्र रूप से और निडर होकर मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कड़ी सुरक्षा है। हमारे अधिकारी और उड़नदस्ते शांतिपूर्ण चुनाव कराने में लगे हुए हैं।

2023-11-25 08:30 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: बेंगू विधायक बिधूड़ी को दौड़ा जनता ने

राजस्थान जारी विधानसभा चुनाव के बीच बेंगू विधानसभा विधायक राजेंद्र बिधूड़ी को जनता ने दौड़ा लिया। रावतभाटा में बिधूड़ी को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, उन्हें बाइक से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी।

2023-11-25 08:23 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: 1 बजे तक राजस्थान में 40.27 फीसदी मतदान

1 बजे के चुनावी वोटिंग के आंकड़े सामने आए गए हैं। जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे वैसे राजस्थान में विधानसभा चुनाव का वोटिंग फीसदी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में 1 बजे तक 40.27 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें अजमेर में 37.86 फीसदी, अलवर में 42.23 फीसदी, उदयपुर में 37.60 फीसदी और जोधपुर में 37.68 फीसदी मतदान हुआ है।

2023-11-25 08:02 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: शादी की रस्मों को छोड़कर युवा ने पहला डाला वोट

राजस्थान में चल रहे विधानसभा चुनाव में अपने वोटों की आहूति देने के लिए शादी के जोड़े में दुल्हा-दुल्हन भी पहुंचा। मिली जानकारी के मुताबिक, यह जोड़ा शादी की बची रस्मों को पूरा करने से पहले वोट डालना जरूरी समझा। जयपुर के हवा महल विधानसभा क्षेत्र की एक पोलिंग बूथ इस नव दंपति ने मतदान किया। उसके बाद बची शादी की रस्मों को पूरा करने लिए रवाना हुआ।



2023-11-25 07:48 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: यह चुनाव नहीं बल्कि राज्य की आजादी का दिन है

राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह राजस्थान में सिर्फ मतदान का दिन नहीं है, बल्कि राज्य की आजादी का दिन है। उन लोगों से मुक्ति, जिन्होंने राजस्थान को बलात्कार और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में नंबर 1 बनाने की गारंटी ली थी। उनसे मुक्ति- जिन लोगों ने राजस्थान में बेरोजगारी और पेपर लीक की गारंटी ली। उन लोगों से जिन्होंने राजस्थान में अभूतपूर्व भ्रष्टाचार किया। उन लोगों से जिन्होंने कृषि ऋण माफी का वादा किया लेकिन उन्हें धोखा दिया और 19,500 किसानों की जमीन नीलाम कर दी। आज, राज्य के मतदाताओं ने राज्य को कुशासन से मुक्ति दिलाने का अवसर है।

2023-11-25 07:02 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: हर मतदाता को वोट देना चाहिए

राजस्थान में जारी विधानसभा चुनाव के लिए लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा से सांसद ओम बिरला ने भी कोटा के पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रत्येक मतदाता को अपने विचार व्यक्त करने के लिए वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

2023-11-25 06:52 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: भाजपा ने की राहुल गांधी के खिलाफ EC में शिकायत

भाजपा ने की राहुल गांधी के खिलाफ EC में शिकायतराजस्थान विस चुनाव के बीच भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा आज पोस्ट किए गए एक ट्वीट पर भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। यह पत्र सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के खिलाफ लिखा गया है। भाजपा ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" और उसके पदाधिकारियों को उनके खाते को तुरंत निलंबित करने और उपरोक्त "अपमानजनक सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटाने" का निर्देश दिया जाए। पार्टी आयोग से यह भी अनुरोध करती है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने और आपराधिक मुकदमा शुरू करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान को निर्देश जारी करे।


2023-11-25 06:38 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: जानें 11 बजे तक किस जिले में कितने फीसदी पड़े वोट?

सुबह 11 बजे तक हुए मतदान के फीसदी की अगर प्रदेश के जिलोवार पर नजर डाली जाए तो अजमेर में 23.34%, अलवर में 26.15%, उदयपुर में 21.07% , करौली में 24.61%, कोटा में 26.97%, गंगानगर में 28.22%, चित्तौड़गढ़ में 24.87%,चूरू में 25.09%, जयपुर में 25.19%, जालोर में 23.24%, जैसलमेर में 25.24%,जोधपुर में 22.58%,झालावाड़ में 28.48 %, झुन्झुनू में 24.57%, टोंक में 25.16%,डूंगरपुर में 22.82%, दौसा में 22.73%, धौलपुर में 30.25%, नागौर में 23.63 फीसदी, पाली में 22.66 फीसदी, प्रतापगढ़ में 22.40 फीसदी, बांसवाड़ा में 26.37 फीसदी, बाड़मेर में 22.11फीसदी, बारां में 28.91 फीसदी, बीकानेर में 24.52 फीसदी,बूंदी में 25.42 फीसदी,भरतपुर में 27 फीसदी, भीलवाड़ा में 23.85 फीसदी, राजसमन्द में 21.98 फीसदी, सवाई माधोपुर में 24.32 फीसदी, सिरोही में 24.19 फीसदी, सीकर में 25.02 फीसदी और हनुमानगढ़ में 29.16 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि इन जिलों में कुल 200 विधानसभा सीटें में से 199 सीटों पर वोटिंग जारी है। एक सीट पर प्रत्याशी के निधन की वजह से मतदान नहीं कराया जा रहा है। इस सीट पर चुनाव बाद में होगा।

2023-11-25 06:38 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: जानें 11 बजे तक किस जिले में कितने फीसदी पड़े वोट?

सुबह 11 बजे तक हुए मतदान के फीसदी की अगर प्रदेश के जिलोवार पर नजर डाली जाए तो अजमेर में 23.34%, अलवर में 26.15%, उदयपुर में 21.07% , करौली में 24.61%, कोटा में 26.97%, गंगानगर में 28.22%, चित्तौड़गढ़ में 24.87%,चूरू में 25.09%, जयपुर में 25.19%, जालोर में 23.24%, जैसलमेर में 25.24%,जोधपुर में 22.58%,झालावाड़ में 28.48 %, झुन्झुनू में 24.57%, टोंक में 25.16%,डूंगरपुर में 22.82%, दौसा में 22.73%, धौलपुर में 30.25%, नागौर में 23.63 फीसदी, पाली में 22.66 फीसदी, प्रतापगढ़ में 22.40 फीसदी, बांसवाड़ा में 26.37 फीसदी, बाड़मेर में 22.11फीसदी, बारां में 28.91 फीसदी, बीकानेर में 24.52 फीसदी,बूंदी में 25.42 फीसदी,भरतपुर में 27 फीसदी, भीलवाड़ा में 23.85 फीसदी, राजसमन्द में 21.98 फीसदी, सवाई माधोपुर में 24.32 फीसदी, सिरोही में 24.19 फीसदी, सीकर में 25.02 फीसदी और हनुमानगढ़ में 29.16 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि इन जिलों में कुल 200 विधानसभा सीटें में से 199 सीटों पर वोटिंग जारी है। एक सीट पर प्रत्याशी के निधन की वजह से मतदान नहीं कराया जा रहा है। यह सीट पर चुनाव बाद में होगा।

Tags:    

Similar News