Rajasthan Assembly Election 2023 Update: 199 सीटों पर 68.24 प्रतिशत मतदान, बाड़ी में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, सीकर में दो गुटों की झड़प से पुलिसकर्मी समेत 3 घायल

Report :  Viren Singh
Update:2023-11-25 17:41 IST
Live Updates - Page 3
2023-11-25 06:08 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE:11 बजे तक 199 सीटों पर पड़े 24.74% वोट

राजस्थान विधासनभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के सुबह 11 बजे तक वोटिंग परसेंटेज के आकड़ें सामने आए हैं। 11 बजे तक सूबे 199 सीटों पर 24.74 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें सबसे अधिक मतदान जिले के धौलपुर में हुआ है। यहां पर 11 बजे तक 30.25 फीसदी वोट पड़े हैं, जबकि सबसे कम वोट उदयपुर में पड़े हैं। यहां पर सुबह 7 बजे लेकर अभी तक 21.07 फीसदी मतदान हुआ है।



 


2023-11-25 06:02 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: राज्यपाल मिश्र ने जयपुर ने किया मतदान

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी लोकतंत्र के पर्व का भागेदार बने। उन्होंने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंच विस चुनाव 2023 के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सुबह से जारी मतदान जारी है। मतदान चलते 4 घंटे पूरे हो चुके हैं। इस दौरान प्रदेश के कई बड़े नेता अपना वोट डाल चुके हैं।

2023-11-25 05:54 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: गहलोत बोले, हम फिर से सत्ता में, यह चुनाव मोदी का नहीं

वोट डालने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है। जो हमने योजनाएं की गारंटी दी उसकी क्रेटिडबिलटी काफी हाई है। इसलिए दोबारा राज्य की सत्ता का पर कांग्रेस की सरकार आ रही है। चुनाव में मोदी के नाम चलने पर सीएम ने कहा कि यह चुनाव विधानसभा का यहां प्रधानमंत्री नहीं चल रहे हैं। उन्होंने जो जो बातें चुनावी रैलियों में कहीं है, उन बातों में कई दम नहीं है।

2023-11-25 05:45 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: 10 साल से केंद्र मे भाजपा सरकार, बदलाव से कांग्रेस को फायदा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में जोरदार वोटिंग चल रही है। पिछले 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है। लोग बेरोजगारी और महंगाई देख रहे हैं। लोग बदलाव चाहते हैं। इससे कांग्रेस को फायदा होगा।

2023-11-25 05:33 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: जानें 9 बजे तक किन क्षेत्र में कितने फीसदी हुआ मतदान

राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77% मतदान हुआ। इसमें अजमेर में 9.4%, अलवर में 9.95%, बाड़मेर में 7.9%, भरतपुर में 10.8%, भीलवाड़ा में 9.24%, बीकानेर में 9.27%, बूंदी में 10.38%, चित्तौड़गढ़ में 9.27%. चूरू में 10.34%, दौसा में 8.93% मतदान हुआ है।

2023-11-25 05:30 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: वल्लभ बाड़ी केंद्र पर बड़ी संख्या थर्ड जेंडर पहुंचे

राजस्थान चुनाव: वल्लभ बाड़ी में मतदान केंद्र पर वोट करने के लिए लोगों की लंबी लंबी लाइन लगी हुई हैं। केंद्र पर बड़ी संख्या में थर्ड जेंडर मतदान करने के लिए पहुंचे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। ईसीआई यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हमारे चुनाव समावेशी और भागीदारीपूर्ण हों।


2023-11-25 05:23 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: सरदारशहर पोलिंग बूथ पर हुई मारपीट

विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच सरदारशहर के पोलिंग बूथ अंजुमन विद्यालय पर 5-7 लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। पोलिंग बूथ पर हमंगा देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचते हुए लोगों को तितर-बितर कर दिया। यह मारपीट पार्षद प्रतिनिधि के साथ हुई है।

2023-11-25 05:14 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: सिरोही-पिंडवाड़ा में मतदान बहिष्कार

विधानसभा चुनाव के बीच राजस्थान के सिरोही-पिंडवाड़ा के एक पोलिंग बूथ पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां पर चवराली गांव के लोगों ने मतदान नहीं किया है। इन ग्रामीण की मांग है कि, जब सड़क नहीं बनेगी, तब तक मतदान नहीं किया जाएगा। मतदान बहिष्कार का ज्ञापन ग्रामीणवासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा है।

2023-11-25 04:56 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: पोलिंग पार्टी में भारी उत्साह, ज्यादा से ज्यादा लोग करें मतदान

राजस्थान चुनाव: राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने वोट डालकर उंगली में लगी स्याही का निशान दिखाया। उन्होंने मीडिया को बताया कि पोलिंग पार्टियों में भारी उत्साह है। करीब 3 लाख लोगों को पोलिंग पार्टियों में तैनात किया गया है। मतदाता उत्साह दिखा रहे हैं...मैं लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और भाग लेने की अपील करता हूं'। इसे छुट्टी न समझें।

2023-11-25 04:44 GMT

Rajasthan Election Voting LIVE: सीएम गहलोत ने परिवार के संग सदरापुर में किया वोट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 10.05 बजे के करीब सरदारपुरा में मतदान किया है। इस दौरान वह अपने परिवार के साथ वोट डालने आए। साथ उनके पुत्र कांग्रेस नेता वैभव गहलोत भी थे। वोट डालने के बात मीडिया से बात करते हुए वैभव गहलोत ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को राज्य में बहुमत मिलेगा। भाजपा घबराई हुई है क्योंकि वे जानते हैं कि वे राज्य में हार जाएंगे।

Tags:    

Similar News