Rajasthan: 'प्रधानमंत्री विदेश जाते रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं गए' PM मोदी के बयान पर CM अशोक गहलोत का पलटवार

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने कहा, पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर 77 दिन से जल रहा है, मगर प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में एक बयान तक जारी नहीं किया। उनके बयान से राजस्थान के लोगों की भावनाएं आहत हुई है।

Update:2023-07-22 15:36 IST
सीएम अशोक गहलोत और पीएम मोदी (Social Media)

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शनिवार (22 जुलाई) को जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने मणिपुर मामले ( Manipur violence) का मुद्दा उठाया। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी गंभीर नहीं हैं। 77 दिन से पूर्वोत्तर का ये राज्य जल रहा है मगर संसद में पीएम मोदी ने एक बयान तक जारी नहीं किया।

सीएम गहलोत ने आगे कहा, प्रधानमंत्री ने राजस्थान की तुलना मणिपुर से कर यहां के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जिस तरह पीएम मोदी ने कहा कि, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखना चाहिए, इससे राजस्थान (Rajasthan News) की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री विदेश जाते रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं गए।'

गहलोत बोले- राजस्थान में छिटपुट घटनाएं हुई

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है। क्या, आप कल्पना कर सकते हैं अगर वहां कांग्रेस की सरकार होती तो क्या होता? मणिपुर के मुख्यमंत्री ने स्वयं स्वीकार किया है कि वहां हजारों घटनाएं हुई हैं। मणिपुर में अनुमानित 3000 से 4000 तक एफआईआर दर्ज की गई हैं। ये सभी लोग मणिपुर की तुलना राजस्थान से कर रहे हैं। सीएम कहते हैं, राजस्थान में छिटपुट घटनाएं हुई हैं। उनकी तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती।'

'मणिपुर में आज क्या नहीं हो रहा'

अशोक गहलोत इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'मणिपुर के ताजा हालात पर प्रधानमंत्री ने अब तक एक भी मीटिंग नहीं बुलाई। हिंसाग्रस्त मणिपुर में आज क्या नहीं हो रहा, लेकिन पीएम मोदी ने चंद सेकेंड में अपना बयान देकर महज औपचारिकता पूरी कर ली। सीएम गहलोत ने आगे कहा, पीएम मोदी की लापरवाही की वजह से आज मणिपुर में सब कुछ हो रहा है।'

लोकतंत्र खतरे में है, संविधान की धज्जियां उड़ रही

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को मणिपुर हिंसा मामले में दोषी करार दिया। कहा, 'आज जो हालात देश के हैं, वो सबके सामने है। देश का लोकतंत्र खतरे में है। संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में आकर कह रहे हैं कि अशोक गहलोत अपने बेटे को बचाने के लिए ये सब कर रहे हैं। पीएम मोदी के स्तर का नेता इस तरह का बयान देते हैं। तब दुख होता है।'

हमने राजस्थान में फूड सिक्योरिटी एक्ट लागू किया

अशोक गहलोत ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'वे हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे। मगर, अभी तक उन्होंने सिर्फ 80 हजार लोगों को ही नौकरियां दी।' इसके अलावा, सीएम गहलोत ने अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। बोले, हमने राजस्थान में फूड सिक्योरिटी एक्ट (Food Security Act in Rajasthan) लागू किया। राज्य में 8वीं तक शिक्षा मुफ्त की।'

Tags:    

Similar News