कर्फ्यू लगा 31 दिसंबर तक: लागू हुईं सख्त पाबंदियां, सरकार ने दिया ये आदेश
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए राजस्थान के कई जिलों में सरकार ने एक से 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का आदेश दिया है। ;
नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए एक बार फिर से राज्य सरकारें सख्ती लागू कर रही हैं। इसी क्रम में कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू किया गया है। वहीं राजस्थान में भी कोरोना के हालात को देखकर सरकार सतर्क हो गई है। जिसके बाद सरकार ने कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण के लिए एक से 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लागू करने का आदेश दिया है।
इन जिलों में 31 दिसंबर तक लागू रहेगा कर्फ्यू
राजस्थान सरकार ने जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर के दूर मुख्यालय शहरों की शहरी सीमा के अंदर रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। यह आदेश 31 दिसंबर तक लागू रहेगा। आदेश के मुताबिक, 31 दिसंबर 2020 तक नियंत्रण क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू रहेगा। केवल जरूरी सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: बदला कार-बाइक का नियम: अब वाहन चालक ध्यान दें, जल्द ऐसा होने जा रहा
सरकार ने कही ये बातें
सरकार ने कहा है कि घर-घर जाकर गठित निगरानी टीमें गहन निगरानी करेंगी। इसके साथ ही सरकार ने यह साफ किया है कि अभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान नहीं खोले जाएंगे। ये सभी शैक्षणिक संस्थान 31 दिसंबर तक पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स समेत अन्य भीड़ भाड़ वाली जगह बंद रहेंगी। इसके अलावा इस दौरान सामाजिक, राजनीतिक,सांस्कृतिक, खेल, धार्मिक कार्य और बड़े आयोजनों की इजाजत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2020: PM मोदी और राष्ट्रपति ने दी प्रकाश पर्व की बधाई
इन राज्यों में भी लगाई गई पाबंदियां
बता दें कि केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। राजस्थान के अलावा मणिपुर, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी रात का कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने भी हाई कोर्ट में नाइट कर्फ्यू के विकल्प पर विचार करने की बात कही है। हालांकि अब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि देश में एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते एक बार फिर से पाबंदियां लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: चीन की बड़ी साजिश, यहां बनाने जा रहा विशालकाय बांध, भारत में सूखे की आशंका
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।