Rajasthan News: पाली में स्कूल बस पलटने से 3 छात्रों की मौत, पिकनिक मनाने जा रहे थे स्टूडेंट्स

Rajasthan News: यह घटना पाली क्षेत्र में देसूरी की नाल के पास पंजाब मोड पर उस समय हुई जब अचानक एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र और छात्राएं सवार थे।;

Report :  Network
Update:2024-12-08 12:38 IST

Rajasthan News (Pic;Social Media)

Rajasthan News:राजस्थान के पाली जिले में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना पाली क्षेत्र में देसूरी की नाल के पास पंजाब मोड पर उस समय हुई जब अचानक एक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र और छात्राएं सवार थे। इस हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई है जबकि 6 घायल हो गए। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। 

तत्काल स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकाला और पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तत्काल सूचना छात्रों के परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। वहीं मृत छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद से बच्चे दहशत में हैं।

पिकनिक मनाने जा रहे थे छात्र

इस दर्दनाक हादसे के बाद राजसमंद के एसपी और कलेक्टर भी घायलों विद्यार्थियों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वहीं स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची चारभुजा (राजसमंद), देसूरी थाना पुलिस की पुलिस ने हादसे में घायल आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के विद्यार्थी पिकनिक मनाने के लिए बस पर सवार होकर परशुराम महादेव जा रहे थे कि इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने तत्काल हादसे की सूचना छात्रों के परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। वहीं मृत छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद से बच्चे दहशत में हैं।  

Tags:    

Similar News