केंद्र सरकार का ऐलान: IB के नए चीफ होंगे राजीव जैन, RAW की कमान संभालेंगे अनिल धस्माना

केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए राजीव जैन को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और अनिल धस्‍माना को रिसर्च ऐंड एनेलिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख बनाने की घोषणा की है।

Update:2016-12-17 20:51 IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए राजीव जैन को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और अनिल धस्‍माना को रिसर्च ऐंड एनेलिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख बनाने की घोषणा की है।

कौन हैं राजीव जैन ?

-राजीव जैन 1980 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं।

-वह वर्तमान आईबी प्रमुख दिनेश्वर शर्मा का स्थान लेंगे।

-दिनेश्वर शर्मा इस पद पर एक जनवरी 2015 से हैं।

-राजीव जैन वर्तमान में आईबी में स्‍पेशल डायरेक्‍टर के पद पर हैं।

-आईबी में रहते हुए राजीव जैन ने कई अहम पद संभाले हैं।

कौन हैं अनिल धस्‍माना ?

-अनिल धस्‍माना 1981 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं।

-वह वर्तमान रॉ प्रमुख राजिंदर खन्ना का स्थान लेंगे।

-राजिंदर खन्‍ना 31 जनवरी 2017 तक इस पद रहेंगे।

-ऐसा माना जाता है कि अनिल धस्‍माना बलूचिस्तान और आतंकवाद निरोधी मामलों में महारत रखते हैं।

-अनिल धस्माना ने रॉ में रहते हुए कई प्रमुख कार्यों को सफल बनाया।

Tags:    

Similar News