राजनाथ सिंह ने किए बाबा अमरनाथ दर्शन, सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ मंदिर पहुंचे हैं और बाबा बर्फानी के दर्शन किए। साथ ही सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लिया। इस दौरान उनके साथ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने भी मौजूद हैं।;
श्रीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ मंदिर पहुंचे हैं और बाबा बर्फानी के दर्शन किए। साथ ही सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लिया। इस दौरान उनके साथ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने भी मौजूद हैं। बता दें कि रक्षा मंत्री दो दिन के लद्दाख व जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान वे एलओसी (LoC) का भी दौरा करेंगे और यहां कि स्थिति की समीक्षा करेंगे।
यह पढ़ें....चीन को लगेगा तगड़ा झटका, होगा भारी नुकसान, बड़ा फैसला लेने जा रही TikTok
रक्षा मंत्री ने बेबाक रूख अपनाते हुए कहा चीन को सीमा विवाद को लेकर कड़ा संदेश दिया, और कहा था कि दुनिया की कोई ताकत भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं जमा सकती। कि अभी तक हुई बातचीत से हल की उम्मीद है। एलएसी पर पहुंचकर लद्दाख में राजनाथ सिंह ने ने जवानों का हौसला बढ़ाया। राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमें भारतीय सेना पर नाज है।
वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश
रक्षामंत्री श्रीसिंह ने कहा था कि भारत दुनिया का इकलौता देश है जिसने सारे विश्व को शांति का संदेश दिया है। न ही किसी भी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया है और न ही किसी देश की जमीन पर हमने कब्जा किया है। भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है।
यह पढ़ें....एटा में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले रहे शिक्षक रडार, अब नहीं बचेंगे फर्जी टीचर
हमारा चरित्र है शांति
हम अशांति नहीं चाहते हम शांति चाहते हैं। हमारा चरित्र है कि हमने किसी भी देश के स्वाभिमान पर चोट मारने की कभी कोशिश नहीं की है। भारत के स्वाभिमान पर यदि चोट पहुंचाने की कोशिश की गई तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और जवाब देंगे। बेबाकी से रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा विवाद का हल बातचीत से नहीं निकला तब भारत दूसरे विकल्पों के लिए भी तैयार है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।