रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी पर भड़के ओवैसी, पूछा-'... तो ये है सबका विकास'

Asaduddin Owaisi News : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। इसी पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा।

Report :  aman
Update:2024-01-18 20:09 IST

असदुद्दीन ओवैसी और पीएम मोदी (Social Media) 

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन यानी 22 जनवरी को केंद्र सरकार के दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा हुई है। इसी पर गुरुवार (18 जनवरी) को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सवाल उठाए। ओवैसी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'ये सबका विकास है।'

बीजेपी राज्यों ने ईद मिलाद उन नबी की छुट्टी रद्द की

AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, 'भाजपा शासित राज्य ने ईद मिलाद उन नबी (Eid Milad-un-nabi) की छुट्टी रद्द कर दी। संवैधानिक अथॉरिटी ने शुक्रवार को होने वाली नमाज के लिए मिलने वाले 30 मिनट के ब्रेक को समाप्त कर दिया। ये सबका विकास है। लेकिन, किसी के लिए तुष्टीकरण (बहुमत को छोड़कर) नहीं है।'

राज्य मंत्री बोले- जनभावनाओं को देखते हुए लिया निर्णय

गौरतलब है कि, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को देश भर में केंद्र सरकार के सभी दफ्तर आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) मीडिया से बात करते हुए कहा, 'केंद्र सरकार के कार्यालयों को आधे दिन के लिए बंद करने का निर्णय जनभावनाओं को देखते हुए लिया गया है।'

केंद्र सरकार के आदेश में क्या?

केंद्र सरकार ने आदेश में कहा, 'अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न 22 जनवरी को पूरे भारत में मनाया जाएगा। इस उत्सव में कर्मचारी हिस्सा ले सकें, इसलिए यह फैसला लिया गया है कि, पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी को दोपहर 02:30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।'

प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान जारी

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अनुष्ठानों जारी है। अनुष्ठान के दूसरे दिन यानी 17 जनवरी को सरयू नदी के तट पर कलश पूजन हुआ। अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी की दोपहर 12:20 बजे शुरू होकर दोपहर एक बजे समाप्त होगा। बता दें कि, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई लोग शामिल होंगे। 

Tags:    

Similar News