'रैमॉन मैगसेसे' पुरस्कार से सम्मानित किए गए रवीश कुमार
फ़िलीपीन्स की सरकार की सहमति से वहाँ के भूतपूर्व राष्ट्रपति रैमॉन मैगसेसे की याद में यह पुरस्कार शुरू किया गया, ताकि उनकी आम जनता की साहसपूर्वक सेवा, लोकतांत्रिक समाज में व्यावहारिक आदर्शवादिता और निर्मल सरकारी चरित्र की याद को ताजा रखा जा सके।;
नई दिल्ली: एक बार फिर एनडीटीवी इंडिया के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार को सम्मानित किया गया है। रवीश कुमार को वर्ष 2019 के 'रैमॉन मैगसेसे' पुरस्कार से नवाजा गया है। रवीश को या सम्मान हिंदी टीवी पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए मिला है। मालूम हो, 'रैमॉन मैगसेसे' एशिया का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस: लखनऊ में बेटी का इलाज कराना चाहती हैं मां, ट्रक की डिटेल्स आई सामने
क्या है रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार?
- रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) एशिया के व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रदान किया जाता है।
- यह रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार फ़ाउंडेशन द्वारा फ़िलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रैमॉन मैगसेसे की याद में दिया जाता है।
- यह पुरस्कार न्यूयॉर्क स्थित "रॉकफेलर ब्रदर्स फण्ड" के ट्रस्टियों द्वारा साल 1957 में स्थापित किया गया।
- फ़िलीपीन्स की सरकार की सहमति से वहाँ के भूतपूर्व राष्ट्रपति रैमॉन मैगसेसे की याद में यह पुरस्कार शुरू किया गया, ताकि उनकी आम जनता की साहसपूर्वक सेवा, लोकतांत्रिक समाज में व्यावहारिक आदर्शवादिता और निर्मल सरकारी चरित्र की याद को ताजा रखा जा सके।
यह भी पढ़ें: ‘कश्मीर पर मध्यस्थता’ पर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिया विवादित बयान, जानें पूरा मामला