प्रजापति पर रेप का मामला दर्ज करवाने वाली पीड़िता ने दी तहरीर, कहा- DSP ने मनमाफिक बयान के लिए धमकाया
नई दिल्ली: सपा सरकार में मंत्री गायत्री प्रजापति पर लगे रेप के आरोप के बाद पीड़ित लड़की और गवाहों ने उन पर जान से मारने की कोशिश का भी आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार के आरोपों के मुताबिक 2 मार्च को लड़की का बयान दर्ज करने के लिए यूपी पुलिस की एक टीम लखनऊ से दिल्ली एम्स अस्पताल भेजी गई थी।
गवाह का कहना है कि महिला डीएसपी अमिता सिंह ने पीड़ित लड़की को न सिर्फ़ मनमाफिक बयान देने के लिए धमकाया, बल्कि परिवार वालों के रोकने पर उन्हें बाद में नतीजा भुगतने की धमकी भी दी।
पीड़ित पक्ष की मानें तो पूछताछ के लिए पुलिस वाले चार घंटे तक एम्स में रहे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित पक्ष धमकाया। पीड़ित का कहना है कि इस दौरान कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया। बाद में वो लोग किसी तरह बाहर निकले और हौज़ खास थाने में मामले की तहरीर दी।
उल्लेखनीय है कि आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति की तलाश में यूपी पुलिस जुटी है लेकिन उसे अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।