जयपुर:राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर आएंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सत्येन्द्रसिंह राघव ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष गांधी शनिवार सुबह उदयपुर में युवाओं के साथ संवाद करेंगे। राहुल गांधी इसके बाद वह भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि गांधी के साथ इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे तथा प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट भी रहेंगे।
राहुल गांधी शनिवार को 9 बजे उदयपुर , 11 बजे भीलवाड़ा , 12.30 चितौढ़गढ़ व 4 वजे हनुमानगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे। पको बता दें कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हैं। यहां विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान होंगे और 5 राज्यों के साथ 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।