बैंक हुआ बंद: RBI ने लाइसेंस किया रद्द, जानें खाताधारकों के पैसों का क्या होगा
बैंक अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति के हिसाब से अभी के जमाकर्ताओं का पूरा पैसा वापस नहीं कर पायेगा। इस वजह से उसका लाइसेंस रद्द किया गया।
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने खाताधारकों को तगड़ा झटका दिया है। महाराष्ट्र में एक और बैंक बंद कर दिया गया है। कराड जनता सहकारी बैंक के बाद आरबीआई ने वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का भी लाइसेंस रद्द कर दिया। राज्य के उस्मानाबाद में स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक की पूंजी में कमी और कम कमाई की वजह से उसे बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं खाताधारकों की बैंक में जमा राशि को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
महाराष्ट्र का वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक बंद
दरअसल, महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक पर्याप्त पूंजी न होने और बैंक की आमदनी भी लगभग ठप्प होने के कारण संकटग्रस्त चल रहा था। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ेंःइनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरने वालों के लिए जरूरी खबर, CBDT ने दी नई जानकारी
RBI ने किया सहकारी बैंक का लाईसेंस रद्द-
बताया जा रहा है कि बैंक अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति के हिसाब से अभी के जमाकर्ताओं का पूरा पैसा वापस नहीं कर पायेगा। इस वजह से उसका लाइसेंस रद्द किया गया। साथ ही RBI ने लिक्विडेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी और जल्द ही बैंक जमाकर्ताओं का पैसा लौटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी।
5 लाख रुपये तक का भुगतान
अब यह बैंक बैंकिग व्यवसाय नहीं कर पाएगा। ऐसे में अब यदि आपका भी इस बैंक में पैसा जमा है तो चलिए आपको बताते हैं कि आपके पैसे का अब क्या होगा। क्या आपको इस बैंक में जमा पूरा पैसा मिल पाएगा।
रिजर्व बैंक ने बताया कि जमाकर्ता लिक्विडेशन के बाद डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) से पांच लाख रुपये तक का जमा पाने के पात्र होंगे। खाताधारकों को स्पष्ट कर दिया गया है कि लाइसेंस रद्द होने के बाद भी 99 फीसदी जमाकर्ताओं को उनकी पूंजी वापस मिल जाएगी।
वापस मिल जाएगा 99% जमाकर्ताओं का डिपाॅजिट
99 फीसदी डिपॉजिटर्स जिन्होने इस सरकारी बैंक में पुंजी जमा की है, वे इसे वापस प्राप्त कर सकेंगे। बैंक के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही जमाकर्ताओं को पैसे लौटाने का काम भी शुरू हो जाएगा।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।