RBI Board Meet: 14 दिसंबर को हंगामेदार रह सकती है बैठक

आगामी 14 दिसंबर को होने वाली आरबीआई बोर्ड की बैठक हंगामेदार होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सरकार कर्ज देने पर लगी पाबंदियों में थोड़ी ढील देने के साथ ही संचालन के नियमों की समीक्षा का दबाव बनाने वाली है।  ;

Update:2018-11-27 19:29 IST

नई दिल्ली : आगामी 14 दिसंबर को होने वाली आरबीआई बोर्ड की बैठक हंगामेदार होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सरकार कर्ज देने पर लगी पाबंदियों में थोड़ी ढील देने के साथ ही संचालन के नियमों की समीक्षा का दबाव बनाने वाली है।

क्या कहते हैं सूत्र

नामित सदस्य और कुछ अन्य सदस्य कुछ बैंकों को प्रॉम्प्ट करेक्टिव ऐक्शन लिस्ट से बाहर निकालने का दबाव बनाएंगे। इस लिस्ट में 11 बैंक हैं, जिनको कर्ज देने पर आरबीआई ने रोक लगा रखी है।

सदस्य आरबीआई को मॉनिटरी पॉलिसी ट्रांसमिशन, सुपरवाइजरी कंट्रोल के साथ ही एक प्रॉम्प्ट करेक्टिव प्लान के लिए कह सकते हैं।

जानिए पिछली बैठक में क्या हुआ था : RBI Board Meet: बोर्ड बैठक खत्म, जानिए किन मुद्दों पर बनी सहमति

आपको बता दें, आरबीआई बोर्ड में कुल 18 सदस्य हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के साथ ही चार अन्य डिप्टी गवर्नर पूर्णकालिक आधिकारिक निदेशक हैं। अन्य 13 सदस्य सरकार द्वारा नामित हैं। सरकार द्वारा नामित सदस्य अधिकारी आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग और वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार हैं।

ये भी देखें : आरबीआई और सरकार हैं आमने-सामने, अर्थव्यवस्था कैसे पटरी पर आए

Tags:    

Similar News