Lok Sabha Election 2024: एनडीए में बगावत, पशुपति पारस बोले- हमारी किसी से बात नहीं हुई, हाजीपुर से लड़ूंगा चुनाव
Lok Sabha Election 2024: अधिसूचना जारी होने के पहले एनडीए में फूट। चिराग को एनडीए में तवज्जो मिलता देख पशुपति पारस ने अपना फैसला सुना दिया। पारस के अनुसार सीट बंटवारे पर उनकी किसी से बात नहीं हुई है।
Lok Sabha Election 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही एनडीए में रार दिखने लगी है। मतलब एनडीए में फूट पड़ गई है। वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लगातार कह रहा है कि एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर कोई रार नहीं है। सब संतुष्ट हैं। लेकिन, चुनाव की अधिसूचना जारी होने के एक दिन पहले एनडीए में फूट की खबर सामने आयी।
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर 2019 में चुनाव जीतने वाले दो सांसदों के साथ खुद बैठकर एलान किया कि वह तीनों अपनी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सीटों पर उनकी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने अपने लिए हाजीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव के फैसले को अपनी पार्टी का निर्णय बताया है। यह बातें उनके भतीजे और दिवंगत राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को एनडीए में तवज्जो मिलता देख पशुपति पारस ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहीं। पारस के रूख से यह तय हो गया है कि अब एनडीए में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा। ऐसे में चिराग और पशुपति पारस के बीच चुनाव पहले ही शुरू हुई ये रार कहां तक जाएगी यह तो समय ही बताएगा, लेकिन जिस तरह का रुख पशुपति पारस ने आज किया है उससे तो यही लगता है कि मामला अब बनने वाला नहीं है।