Agniveer Bharti Rally 2022: लखनऊ परिक्षेत्र में भर्ती 20 अक्टूबर से, 95 हजार कैंडिडेट ने कराया रजिस्ट्रेशन
Agniveer Bharti Rally 2022: अग्निपथ योजना के तहत हो रही अग्निवीरों की भर्ती के तहत मध्य कमान लखनऊ परिक्षेत्र में भर्ती रैली 20 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 10 नवंबर 2022 के बीच होगी।
Agniveer Bharti Rally 2022: भारतीय सेना (Indian Army) में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत हो रही अग्निवीरों की भर्ती के तहत मध्य कमान लखनऊ परिक्षेत्र में भर्ती रैली 20 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 10 नवंबर 2022 के बीच होगी। बता दें, इस क्षेत्र से करीब 95 हजार 413 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
इस बारे में मध्य कमान प्रवक्ता शांतनु शर्मा (Shantanu Sharma) ने बताया, कि उत्तर प्रदेश में एआरओ के तहत होने वाली भर्ती रैलियों में तकरीबन 7 लाख 825 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
आपको बता दें कि, लखनऊ परिक्षेत्र में अग्निवीर आर्मी रिक्रूटमेंट रैली (Agniveer Army Recruitment Rally) कानपुर के आर्मरेना स्टेडियम में 20 अक्टूबर से 10 नवंबर 2022 के बीच होगी। इस रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं 10वीं पास) की भर्ती होगी। लखनऊ अग्निवीर आर्मी रिक्रूटमेंट रैली में औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, महोबा व उन्नाव जिले के युवा हिस्सा ले सकेंगे।