सरकार से मतभेदों के बीच आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा

केंद्र सरकार के साथ चल रहे मतभदों के बीच आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने आज यानी सोमवार को इस्तीफा दे दिया। उर्जित पटेल ने कहा कि उन्होंने अपने निजी वजहों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा, 'निजी कारणों से मैंने अपनी मौजूदा पद से तत्काल हटने का फैसला किया है।';

Update:2018-12-10 17:30 IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के साथ चल रहे मतभदों के बीच आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने आज यानी सोमवार को इस्तीफा दे दिया। उर्जित पटेल ने कहा कि उन्होंने अपने निजी वजहों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा, 'निजी कारणों से मैंने अपनी मौजूदा पद से तत्काल हटने का फैसला किया है।'

यह भी पढ़ें.....राहुल ने अमेठी में ऐसे खेला हिन्दुत्व कार्ड, जानें BJP ने क्या कहा…

बता दें कि मोदी सरकार ने अगस्त 2016 में उर्जित पटेल को आरबीआई का गवर्नर बनाया था। उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी। उनका कार्यकाल 3 साल का था। इससे पहले उर्जित पटेल आरबीआई के डिप्टी गवर्नर थे। उर्जित ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बीए किया है।

गौरतलब है कि आरबीआई की स्वायत्तता समेत कुछ मुद्दों को लेकर सरकार के साथ मतभेद की खबरों के बाद यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि वह पद छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें.....पूर्वांचल के विकास बिना यूपी के समग्र विकास की कल्पना बेमानीः राष्ट्रपति

उर्जित पटेल ने इस्तीफे में कहा है, 'व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैंने मौजूदा पद तत्काल प्रभाव से छोड़ने का फैसला किया है। वर्षों तक रिजर्व बैंक में विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ मुझे रिजर्व बैंक में सेवा का मौका मिला, यह मेरे लिए सम्मान की बात है।' गौरतलब है कि उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 में खत्म होने वाला था।

यह भी पढ़ें.....प्रयागराज: नौका दुर्घटना में महाराष्ट्र के पांच श्रद्धालुओं की मौत, तीन की हालत गम्भीर

उन्होंने आगे लिखा, 'आरबीआई स्टाफ, ऑफिसर्स और मैनेजमेंट के समर्थन और कड़ी मेहनत से बैंक ने हाल के वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। मैं इस मौके पर अपने साथियों और आरबीआई के डायरेक्टर्स के प्रति कृतज्ञता जाहिर करता हूं और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।' रिजर्व बैंक की स्वायत्तता पर केंद्र सरकार के कथित हस्तक्षेप को लेकर पिछले कई दिनों से बहस चल रही थी।

वहीं डेप्युटी गवर्नर विरल आचार्य के इस्तीफे की खबर को आरबीआई ने अफवाह बताया है।

Tags:    

Similar News