IT छापों के बाद लालू का ट्वीट- BJP को नया गठबंधन साथी मुबारक, मैं झुकने वाला नहीं
पटना: बेनामी संपत्ति मामले में मंगलवार (16 मई) को आयकर विभाग की टीम ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से जुड़े दिल्ली-गुरुग्राम में 22 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद लालू यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला किया।
लालू ने ट्वीट कर कहा कि 'बीजेपी को नए 'Alliance partners' मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है। जब तक आखिरी सांस है फासीवादी ताक़तों के खिलाफ लड़ता रहूंगा।' दूसरे ट्वीट में लालू यादव ने लिखा कि 'बीजेपी में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे। मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं।'
ये भी पढ़ें ...1,000 करोड़ की बेनामी संपत्ति: लालू से जुड़े 22 ठिकानों पर IT रेड, बेटी-दामाद भी लपेटे में
'Alliance partner' नीतीश तो नहीं!
लालू यादव के इस ट्वीट के बाद आम आदमी के मन में ये सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर वो 'Alliance partners' है कौन? लालू का सीधा इशारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर है। क्योंकि जब से लालू के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेज प्रताप का नाम मिट्टी घोटाले से जुड़ा है और प्रदेश में बीजेपी यादव परिवार पर हमलावर हुई है, नीतीश कुमार चुप्पी साधे हैं। सोमवार को पटना के एक कार्यक्रम में उन्होंने खुद को 2019 के पीएम पद के उम्मीदवार की दौर से भी अलग कर लिया था।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें ट्वीट में और क्या लिखा लालू ने ...
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव से जुड़े 22 ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान आईटी टीम ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति के ठिकानों पर भी छापेमारी की।